अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोरोना वायरस का डर सता रहा है. अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपना टेस्ट कराया है. उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. शुक्रवार को ही डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के कारण इमरजेंसी की घोषणा की थी.
दुनिया के तमाम बड़े शहरों में कैसे कोरोना वायरस ने 'लॉक' लगा दिया है. तमाम दफ्तर और सार्वजनिक स्थलों को बंद किया गया है. कई शहरों में सड़कें वीरान हो गई हैं. रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट सुनसान हैं. लोग अपने घरों में बंद हैं और इस मुश्किल वक़्त के गुजरने का इंतज़ार कर रहे हैं. अमेरिका का शहर न्यूयॉर्क वीरान दिख रहा है. पूरे इटली में 6 करोड़ लोग अपने घरों में बंद हैं और इटली के तमाम बड़े शहर वीरान पड़े हैं.
भारत में कोरोना वायरस से 2 लोगों की मौत
दुनिया भर में दहशत फैला चुका कोराना वायरस भारत में भी जानलेवा साबित हो चुका है. अब तक कोरोना वायरस से 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अब तक 10 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं. देशभर में कोरोना वायरस के अब तक 96 मरीजों की पहचान हुई है. हालांकि पूरे देश में 4000 लोगों को कोरोना का संदिग्ध माना जा रहा है. ये लगातार जांच की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.
भारत में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले महाराष्ट्र राज्य से सामने आए हैं. अब तक 26 लोग महाराष्ट्र में कोरोना के पॉजिटिव पाए गए है. महाराष्ट्र सरकार ने सूबे के सभी मॉल को बंद कर दिया है. स्कूल-कॉलेज और जिम पहले ही बंद कर दिए गए हैं.
कोरोना वायरस के चलते 26 मार्च और 3 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले पद्म पुरस्कार समारोह को टाल दिया गया है. कोरोना की वजह से कई राज्यों में सरकारी समारोह रद्द करने का फैसला लिया गया है. 12 से ज्यादा राज्यों में स्कूल कॉलेज बंद है. गोवा सरकार ने स्कूल-कॉलेज के साथ-साथ पब और कसिनों बंद करने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें: ट्रेनों में भी कोरोना वायरस का डर, एसी कोच से हटाए जाएंगे कंबल
पश्चिम बंगाल में 31 मार्च तक स्कूल और मदरसे बंद करने के आदेश दिए गए हैं. हिमाचल में सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज बंद हैं. मध्य प्रदेश में सरकार ने स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं. नागपुर में सिनेमा हॉल, जिम और पब्लिक गार्डन को 30 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. कोरोना वायरस से बचने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन ने डेढ़ हज़ार से ज्यादा कैदियों की स्क्रीनिंग की है.
कई देशों ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगाई रोक
कोरोना वायरस के चलते भारत समेत दुनिया के कई देशों ने अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील कर दिया है. भारत ने नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और म्यांमार से लगी सीमाओं को 15 मार्च की रात से बंद करने का ऐलान किया है. इससे पहले शुक्रवार से कुवैत ने अनिश्चितकाल के लिए अपने एयरपोर्ट बंद कर दिए हैं. सऊदी अरब ने भी शनिवार रात से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को सस्पेंड कर दिया है, जबकि जॉर्डन मंगलवार से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बैन करने जा रहा है.
कोरोना वायरस: मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देने के फैसले को सरकार ने लिया वापस