अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. वहां तीन नवंबर को चुनाव होने हैं. कोरोना संकट की वजह से विपक्ष के आरोप झेल रहे अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति अब कभी कोरोना वैक्सीन तो कभी नौकरियों के नाम पर अपनी पीठ थपथपाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी एक ट्वीट किया है.
अपने नए ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नौकरियों से जुड़े अगस्त के आंकड़े शेयर किए हैं. इसके साथ ही बेरोजगारी दर के भी कम होने की बात कही है. ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा है, "नौकरियों की बड़ी संख्या! अगस्त में 13 लाख 70 हजार नौकरियां जोड़ी गईं. बेरोजगारी दर 8.4% तक गिर गई है (वाह, उम्मीद से काफी बेहतर!). जितना संभव हो सका उतनी तेजी से 10% के स्तर को तोड़ दिया."
Great Jobs Numbers! 1.37 Million Jobs Added In August. Unemployment Rate Falls To 8.4% (Wow, much better than expected!). Broke the 10% level faster and deeper than thought possible.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 4, 2020
इससे कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया था कि AstraZeneca कोरोना वैक्सीन अपने तीसरे ट्रायल में पहुंच गई है और जल्द ही ट्रायल की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी. ट्रंप ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस वैक्सीन को सभी तरह की मंजूरी मिल जाएगी. व्हाइट हाउस में ऐलान करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि मुझे ये बताते हुए खुशी है कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन तीसरे फेज में है और जल्द ही इसे मंजूरी मिल सकती है.
इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि हम वो करने जा रहे हैं, जिसकी उम्मीद नहीं थी. लोगों को वैक्सीन बनाने में वर्षों लग जाते थे, लेकिन हम महीनों में ये वैक्सीन तैयार करने जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया था कि अमेरिका ने कोरोना को सही से संभाला है, पिछले एक महीने में नए केस में 38 फीसदी की कटौती हुई है.