हाल में अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए डोनल्ड ट्रंप जनवरी में व्हाइट हाउस शिफ्ट हो रहे हैं. ट्रंप हाल में जब मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने गए थे तो न्यूयॉर्क से वाशिंगटन का सफर अपने निजी प्लेन से तय किया. लेकिन राष्ट्रपति बनने के साथ ही उन्हें अपने इस प्लेन का त्याग करना पड़ेगा. ट्रंप अब उस प्लेन से देश और दुनिया की सैर करेंगे जो राष्ट्रपति के लिए होता है. यानी एयरफोर्स वन.
वैसे ट्रंप का निजी विमान अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान से कोई कम नहीं है. अमेरिका के मशहूर बिजनेसमैन ट्रंप को शानो-शौकत से जिंदगी जीने का कितना शौक है, इसका अंदाजा उनके प्लेन को देखकर लगाया जा सकता है. ट्रंप ने अपने इस विमान को साल 2011 में ही खरीदा था. यानी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का फैसला करने से काफी पहले. इस प्लेन पर करोड़ों खर्च कर इसे पेंटहाउस की शक्ल दिया गया.
ट्रंप अपने इस विमान को प्यार से 'टी-बर्ड' कहते हैं. यानी 'ट्रंप-बर्ड'. चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने इस विमान से खूब यात्रा की. इस प्लेन में सोने की सीट बेल्ट, गोल्डन वॉश बेसिन और रेशम के तकिये जैसी तमाम शानदार चीजें हैं.
टी-बर्ड:-
बोइंग 757-200 विमान जिसे 2011 में खरीदा गया था. इसपर 100 मिलियन डॉलर यानी 6773500000 रुपये खर्च कर इसे स्टाइलिश लुक दिया गया. इस प्लेन पर बड़े अक्षरों में Trump लिखा हुआ है.
विमान 500 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. इसमें 43 लोग सवार हो सकते हैं.
विमान के बाथरूम में मार्बल लगा है. वॉश बेसिन गोल्डन कलर का है. सीट बेल्ट पर 24 कैरेट गोल्ड का पानी चढ़ाया गया है.
प्लेन में वीडियो लॉन्ज है. इसमें 57 इंच का स्क्रीन है और साउंड सिस्टम है जो 'टॉप हॉलीवुड स्क्रीनिंग रूम' की तरह है. इसे 'ट्रंप फोर्स वन' भी कहा जाता है.
एयरफोर्स वन:-
यह बोइंग 747-200B विमान है. इसपर बड़े अक्षरों में 'United States of America' लिखा है और राष्ट्रपति की सील लगी है.
यह विमान 563 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है.
इसमें एक ऐसा रूम है जिसमें प्रेसिडेंसियल एडवाइजरों की समूची वेस्ट विंग बैठ सकती है.
तीन लेवल पर 4000 वर्ग फीट का फ्लोर है. एक मेडिकल सूइट/ऑपरेटिंग रूम और दो गैले हैं जहां 100 लोग एक साथ जमा हो सकते हैं.
इस विमान में ऐसा औजार है जिसके जरिये कमांडर-इन-चीफ किसी संकट की स्थिति में प्लेन को मोबाइल कमांड सेंटर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
दरअसल, राष्ट्रपति के लिए एयरफोर्स वन के दो विमान हैं जो बारी-बारी से कुछ महीने में अदला-बदली होते रहते हैं.