scorecardresearch
 

ओबामा ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए बताया अनफिट, कहा- लोकतंत्र दांव पर

पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने ट्रंप पर उनके चरित्र, प्रदर्शनकारियों के साथ किए गए व्यवहार, मीडिया पर हमलों और नौकरी के प्रति प्रतिबद्धता की कमी को लेकर भी हमला बोला

Advertisement
X
Barack Obama
Barack Obama
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए स्पष्ट रूप से अनफिट: ओबामा
  • 'डोनाल्ड ट्रंप ने काम में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई'

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चेतावनी देते हुए कहा कि देश का लोकतंत्र दांव पर लगा हुआ है, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए 'स्पष्ट रूप से अनफिट' हैं. ओबामा की यह टिप्पणी डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (डीएनसी) का हिस्सा थी, जो उन्होंने फिलाडेल्फिया में म्यूजियम ऑफ अमेरिकंस रिवॉल्यूशन से वर्चुअल तौर पर की. 

Advertisement

पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन को डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में स्वीकार करने का मतदाताओं से आग्रह करते हुए ओबामा ने कहा कि मैं आपसे आपकी क्षमता पर विश्वास करने के लिए भी कह रहा हूं, जो कि नागरिकों के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने की है और यह सुनिश्चित करने की है कि हमारे लोकतंत्र के मूल सिद्धांत आगे भी जारी रहें. क्योंकि अभी जो दांव पर है, वह हमारा लोकतंत्र है.

ये भी पढ़ें- शेख रशीद ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी, कहा- मुसलमानों को नहीं होगा नुकसान

अपने संबोधन में ओबामा ने ट्रंप पर उनके चरित्र, प्रदर्शनकारियों के साथ किए गए व्यवहार, मीडिया पर हमलों और नौकरी के प्रति प्रतिबद्धता की कमी को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद थी कि डोनाल्ड ट्रंप गंभीरता से काम करने में कुछ दिलचस्पी दिखा सकते हैं, वह कार्यालय की जिम्मेदारी महसूस कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने कभी नहीं किया. उन्होंने काम में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, किसी की मदद करने के लिए अपने कार्यालय की अद्भुत शक्तियों का उपयोग करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- डेमोक्रेट्स का औपचारिक ऐलान, बिडेन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार 

ओबामा ने अपने संबोधन में बिडेन को अपना भाई कहते हुए उनके लिए जो स्नेह जताया, वह भी उल्लेखनीय रहा. बता दें कि इससे पहले मिशेल ओबामा ने अपने भाषण में कहा था कि ट्रंप 'हमारे देश के लिए गलत राष्ट्रपति' हैं. 

 

Advertisement
Advertisement