scorecardresearch
 

US राष्ट्रपति चुनाव: हिलेरी के समर्थन में चटवाल, ईमेल मामले में FBI से मिली राहत

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब सिर्फ एक दिन बाकी है और चुनाव से पहले अमेरिका में बड़े भारतीय कारोबारी संत सिंह चटवाल डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं.

Advertisement
X
हिलेरी क्लिंटन के साथ संत सिंह चटवाल
हिलेरी क्लिंटन के साथ संत सिंह चटवाल

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब सिर्फ एक दिन बाकी है और चुनाव से पहले अमेरिका में बड़े भारतीय कारोबारी संत सिंह चटवाल डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं.

चटवाल ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को कोई समझ नहीं है, जबकि हिलेरी क्लिंटन भारतीयों की समस्याएं समझती हैं. हिलेरी के ईमेल से जुड़े मामले पर भी चटवाल बोले. उन्होंने कहा कि जांच जुलाई में ही खत्म हो चुकी है. एफबीआई पहले ही ऐलान कर चुका है कि ये सभी ईमेल्स फर्जी थे.

हिलेरी के ईमेल स्कैम की जांच एफबीआई जुलाई में ही बंद कर चुका है, लेकिन इस मामले में पूर्व विदेश मंत्री एक सहयोगी के लैपटॉप से मिली नई ईमेल्स से यह मामला फिर गरमा गया था. लेकिन एफबीआई ने इस मामले की समीक्षा कर साफ कर दिया है कि हिलेरी के खिलाफ आपराधिक मामला नहीं बनता.

Advertisement

एफबीआई के निदेशक जेम्स बी कोमे ने अमेरिकी कांग्रेस के नेताओं को एक पत्र में कहा, ‘हमारी समीक्षा के आधार पर हमने हमारे उन निष्कर्षों में कोई बदलाव नहीं किया है जो हमने हिलेरी के बारे में में जुलाई में निकाले थे.’इससे पहले कोमे ने कांग्रेस को एक पत्र भेजकर कहा था कि एफबीआई ने हिलेरी की सहयोगी हुमा अबेदिन के लैपटॉप से हिलेरी संबंधी जांच से जुड़े कुछ प्रासंगिक ईमेल मिलने के बाद इस मामले को फिर से खोलने का फैसला किया है. हुमा के पूर्व पति एंटनी वीनर ने ये ईमेल साझा किए थे.

Advertisement
Advertisement