scorecardresearch
 

US चुनाव: ट्रंप और बिडेन के बीच 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट रद्द

अमेरिका में 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट रद्द कर दी गई है. कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन के बीच होने वाले डिबेट को रद्द करने का फैसला किया है. अब 22 अक्टूबर को तीसरी डिबेट का आयोजन होगा. 

Advertisement
X
15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट रद्द (फाइल फोटो)
15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट रद्द (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट रद्द
  • अब 22 अक्टूबर को तीसरी और आखिरी डिबेट होगी
  • कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स ने डिबेट रद्द करने का लिया फैसला

अमेरिका में 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट रद्द कर दी गई है. कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन के बीच होने वाली डिबेट को रद्द करने का फैसला किया है. अब तीसरी और आखिरी डिबेट का आयोजन 22 अक्टूबर को होगा.

Advertisement

कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स ने एक बयान में कहा कि 15 अक्टूबर को कोई डिबेट नहीं होगी. सभी उम्मीदवारों ने उस दिन की अपनी योजनाओं के बारे में आयोग को सूचित कर दिया है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वो 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए पूरी तरह से फिट हैं. जबकि दूसरी ओर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने दूसरी डिबेट पर संशय व्यक्त किया था.  

सोशल मीडिया पर आमने-सामने

दोनों पार्टी के उम्मीदवार सोशल मीडिया पर आमने-सामने हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि ताजा सर्वे में उनकी लोकप्रियता बढ़ी है, जिससे जो बिडेन को खतरा है. डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर जो बिडेन चुनाव जीत जाएंगे तो एक महीने के अंदर ही कमला हैरिस सबकुछ अपने हाथ में ले लेंगी. ट्रंप ने कमला हैरिस को कम्युनिस्ट भी करार दिया.

Advertisement

बीते दिनों अमेरिकी चुनाव के लिए वाइस प्रेसिडेंट के उम्मीदवारों के बीच डिबेट हुई, जिसमें कमला हैरिस और माइक पेंस आमने-सामने थे. इस डिबेट को लेकर काफी विवाद है, एक ओर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस डिबेट में नर्वस थीं और पूरी तरह से हार गईं. जबकि दूसरी ओर कई क्रिटिक्स ने माइक पेंस को डरा हुआ करार दिया. 

अमेरिका में शुरुआत से ही राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच डिबेट का प्रावधान है. शुरुआत में ये दो पार्टियों के बीच समझौते के आधार पर होता था, इसके लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच MoU भी साइन हुआ था. लेकिन 90 के दशक के दौरान एक कमीशन बना (कमिशन फॉर प्रेसिडेंशियल डिबेट्स) जिसके अंतर्गत अब सभी बहस होती हैं. हर बहस को अब स्पॉन्सर किया जाता है, यानी कोई भी बड़ा न्यूज चैनल, यूनिवर्सिटी, प्राइवेट कंपनी इस डिबेट को अपने स्थान, चैनल और एंकर से आयोजित करवा सकते हैं. 


 

Advertisement
Advertisement