scorecardresearch
 

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जारी रखना चाहता है अमेरिका! अब बाइडेन ने किया घातक हथियार देने का ऐलान

रूस-यूक्रेन युद्ध पर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. आईसीजे ने बुधवार को कहा कि वह यूक्रेन में रूस की ओर से बल प्रयोग पर बेहद चिंतित है, जिसने अंतरराष्ट्रीय कानून के बेहद गंभीर मुद्दों को जन्म दिया है.

Advertisement
X
रूसी हमलों के बाद यूक्रेन की एक तस्वीर
रूसी हमलों के बाद यूक्रेन की एक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूसी गोलाबारी के बाद यूक्रेन में तबाही का मंजर
  • 21 दिनों से जारी है रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine war) को 21 दिन हो चुके हैं. रूसी गोलाबारी के बाद पूरे यूक्रेन में तबाही का मंजर है. रूसी आक्रमण के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर यूक्रेन को मदद का आश्वासन दिया है. 
 
अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि रूसी सेना ने मारियोपोल के अस्‍पताल में भारी बमबारी की है. इस बमबारी को देखने के बाद हमने तय किया है कि हम यूक्रेन को और भी खतरनाक हथियार और ड्रोन देंगे.

Advertisement

लॉग रेंज एंटी एयरक्राफ्ट सिस्‍टम भी देगा अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम युद्ध में रूस को हराने के लिए यूक्रेन को आधुनिक हथियार भेज रहे हैं. इस दौरान बाइडेन ने अमेरिका को लॉग रेंज एंटी एयरक्राफ्ट सिस्‍टम देने की बात भी कही. उन्‍होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेन की आजादी के साथ खड़ा है और यूक्रेन के लोगों को हर मुमकिन मदद पहुंचाएगा. बाइडेन ने कहा, हमने यूक्रेन को 200 मिलियन डॉलर की मदद भेजी है और इस हफ्ते 1 बिलियन डॉलर की और मदद भेजेंगे.

रूस, यूक्रेन पर लगातार बमबारी कर रहा है.

जेलेंस्की ने कही थी युद्ध रोकने की बात
जो बाइडेन का यह बयान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के अमेरिकी कांग्रेस के संबोधन के बाद आया है. अमेरिकी कांग्रेस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा था कि हम किसी भी तरह का युद्ध करना नहीं चाहते हैं. हम युद्ध को जल्‍द से जल्‍द रोकना चाहते हैं. रूस हमलों के लिए मिसाइल का लगातार इस्तेमाल कर रहा है. इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन पर हो रहा हमला अमेरिका में हुए पर्ल हार्बर और 9/11 अटैक जैसा है. 

Advertisement

एक तरफ अमेरिकी यूक्रेन को हथियार देने की बात कह रहा है तो दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि रूस यूक्रेन में अपने हमलों को तुरंत रोक दे. आईसीजे ने अपने आदेश में कहा कि रूस और यूक्रेन युद्ध को विवाद को आगे न बढ़ाएं. मामले की सुनवाई करने वाले जज ने कहा कि यूक्रेन में रूस के बल प्रयोग को लेकर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय 'बेहद चिंतित' है. 

ये भी पढ़ेंः-

 

Advertisement
Advertisement