scorecardresearch
 

याह्या सिनवार की मौत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने इजरायली PM नेतन्याहू को दी बधाई... जानिए आगे के किस प्लान पर हुई चर्चा?

इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा, सिनवार की पहचान केवल एक लड़ाकू के रूप में की गई थी, लेकिन सैनिकों ने प्रवेश किया और उसे हथियार के साथ पाया.

Advertisement
X
याह्या सिनवार (फाइल फोटो)
याह्या सिनवार (फाइल फोटो)

हमास चीफ याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) की मौत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच बातचीत हुई हैं. व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडेन ने सिनवार के खात्मे पर नेतन्याहू को बधाई दी. उन्होंने इस बात पर चर्चा की कि इस पल को कैसे बदला जाए, जिससे बंदी बनाए गए लोगों को घर वापस लाया जा सके और युद्ध को खत्म किया जा सके, जिससे  इजरायल की सुरक्षा बनी रहे और हमास कभी भी गाजा पर नियंत्रण न कर सके.

Advertisement

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली अधिकारियों ने बताया, "बुधवार को दक्षिणी गाजा में गोलीबारी के दौरान इजरायली सैनिकों ने हमास नेता याह्या सिनवार को मार गिराया. इजरायली सैनिकों को शुरू में पता नहीं था कि उन्होंने अपने देश के सबसे बड़े दुश्मन को पकड़ लिया है. सेना ने गुरुवार को बताया कि खुफिया सेवाएं महीनों से सिनवार की तलाश कर रही थीं और धीरे-धीरे उस इलाके को सीमित कर रही थीं, जहां से वह काम कर सकता था."

कैसे हुई मौत की पुष्टि

डेंटल रिकॉर्ड्स, फिंगरप्रिंट्स और डीएनए टेस्टिंग से सिनवार की मौत की पुष्टि होने के बाद सेना ने यह जानकारी दी. अभी तक हमास ने खुद कोई बयान नहीं दिया है लेकिन समूह के सूत्रों ने कहा है कि उन्होंने जो संकेत देखे हैं, उनसे पता चलता है कि सिनवार को वास्तव में इजरायली सैनिकों ने मारा था.

Advertisement

इजरायली मीडिया के मुताबिक, इमारत पर टैंक के गोले और मिसाइल भी दागे गए. गुरुवार को, सेना ने एक मिनी ड्रोन से फुटेज जारी की, जिसमें उसने कहा कि सिनवार बुरी तरह से घायल स्थिति में एक कुर्सी पर बैठा हुआ है, उसका चेहरा दुपट्टे से ढका हुआ है. फिल्म में उसे ड्रोन पर एक छड़ी फेंकने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें: 'याह्या सिनवार को मारने में US का कोई रोल नहीं...', हमास चीफ की मौत के बाद बोला अमेरिका

इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा, सिनवार की पहचान केवल एक लड़ाकू के रूप में की गई थी, लेकिन सैनिकों ने प्रवेश किया और उसे हथियार के साथ पाया. उन्होंने एक टेलीविजन ब्रीफिंग में पत्रकारों से कहा, "उसने भागने की कोशिश की और हमारी सेना ने उसे मार गिराया."

सिनवार को कई बार बदलनी पड़ी ठहरने की जगह

अपनी जिंदगी के आखिरी महीनों में सिनवार, 7 अक्टूबर, 2023 को गाजा में युद्ध शुरू करने वाले इजरायल पर हमले का मास्टरमाइंट था.  इजरायली अधिकारियों ने कहा, "उनका मानना ​​है कि वह पिछले दो दशकों में गाजा के नीचे हमास द्वारा खोदी गई सुरंगों के बड़े नेटवर्क में से एक में छिपा हुआ था, लेकिन जैसे-जैसे इजरायली सैनिकों द्वारा ज्यादा से ज्यादा सुरंगों का पता लगाया गया, यहां तक कि सुरंगों से भी उसके पकड़े जाने से बचने की कोई गारंटी नहीं थी."

Advertisement

इजरायली सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा कि पिछले एक साल में इजरायल द्वारा सिनवार की खोज ने उसे "एक भगोड़े की तरह व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया, जिसके कारण उसे कई बार अपनी जगह बदलनी पड़ी." 

Live TV

Advertisement
Advertisement