scorecardresearch
 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने PM मोदी को दिया गिफ्ट में खास टीशर्ट, लिखा है- AI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के अमेरिका दौरे पर हैं. शनिवार को उनके दौरे का आखिरी दिन है. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी को खास टी-शर्ट गिफ्ट किया है. इस टी-शर्ट पर AI लिखा है. AI यानी भारत और अमेरिका. टीशर्ट पर लिखा है- The Future is AI, America & India.

Advertisement
X
पीएम मोदी को खास टीशर्ट गिफ्ट की गई है.
पीएम मोदी को खास टीशर्ट गिफ्ट की गई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विशेष टी-शर्ट गिफ्ट में दी है. टीशर्ट के जरिए दोनों देशों के बीच खास संदेश भी दिया है. इसमें AI यानी भारत और अमेरिका के रिश्तों के भविष्य के बारे में लिखा है. एक दिन पहले ही पीएम मोदी ने अमेरिका की संसद में संयुक्त सत्र को संबोधित किया था और AI यानी अमेरिका और भारत के बीच 'महत्वपूर्ण विकास' का जिक्र किया और तारीफ की थी.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा था, पिछले सात वर्षों में बहुत कुछ बदल गया है, लेकिन भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती को गहरा करने की प्रतिबद्धता वैसी ही है. उन्होंने कहा था, एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का युग चल रहा है. इस बीच एक और AI (अमेरिका-भारत) में खूब विकास देखने को मिला है. आज भारत और अमेरिका समुद्र से लेकर अंतरिक्ष तक, कारोबार, कृषि, वित्त, कला और AI, स्वास्थ्य सेवा में मिलकर काम कर रहे हैं. भारतीय अमेरिकी हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं.

'दुनिया के लिए भारत और अमेरिका ही भविष्य'

मोदी ने AI का जिक्र किया था और कहा था, जिस तरह से आने वाला भविष्य एआई का है, वैसे ही दुनिया के लिए भविष्य अमेरिका और इंडिया (AI) ही है. इससे पहले शुक्रवार को दिन में प्रधानमंत्री ने AI समेत विभिन्न प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में नवाचार, निवेश पर चर्चा करने के लिए FedEx, मास्टरकार्ड और Adobe समेत शीर्ष संगठनों के सीईओ से मुलाकात की. वे टेक्नोलॉजी हैंडशेक प्रोग्राम में शामिल हुए. इसमें 1200 भारतीय और अमेरिकी बिजनेस टायकून शामिल थे. बैठक के दौरान बाइडेन ने कहा- भारत और अमेरिका के बीच आपसी सहयोग के मायने हर किसी के लिए अहम हैं. बाद में मोदी अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के आमंत्रण पर राजकीय लंच में शामिल होने पहुंचे.

Advertisement

मोदी

'भारत-US के संबंधों की मधुर गीतमाला...', स्टेट लंच में बोले PM मोदी, किया कमला हैरिस के 'भारतीय कनेक्शन' का जिक्र

'दुनिया में पहचान बना रहा है भारत का युवा'

अपनी राजकीय यात्रा के तीसरे दिन पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. ऐतिहासिक संबोधन का विषय यूक्रेन युद्ध, आतंकवाद, भारत-प्रशांत क्षेत्र की स्थिरता और भारत-अमेरिका संबंध को लेकर था. इसके बाद मोदी ने हाई-प्रोफाइल स्टेट डिनर में हिस्सा लिया, जिसमें 400 से ज्यादा गणमान्य लोग शामिल हुए. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को शुक्रिया कहा था. पीएम मोदी ने कहा, भारत और अमेरिका के लोगों के बीच दोस्ती और सहयोग और गहरा होना चाहिए. हमारी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में आपका योगदान अविश्वसनीय रहा है. भारत का युवा दुनिया भर में अपनी प्रतिभा के आधार पर पहचान बना रहा है. प्रतिभा और टेक्नोलॉजी का यह मिलन एक उज्ज्वल भविष्य के लिए गारंटी लेकर आया है.

'अमेरिका या रूस...', PM मोदी के US दौरे को लेकर रूसी मीडिया में ऐसी चर्चा

'आज दो दिवसीय दौरे पर मिस्र रवाना होंगे पीएम मोदी'

अमेरिका की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर आए पीएम मोदी का आज आखिरी दिन है. वो मिस्र रवाना होने से पहले वाशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग और इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करेंगे.

Advertisement

अल हकीम मस्जिद का दौरा, भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि... PM मोदी के मिस्र दौरे का पूरा कार्यक्रम

 

Advertisement
Advertisement