इजरायल की सेना ने सोमवार की रात लेबनान में आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमले किए. आईडीएफ ने बताया कि जब से हमास पर हमला शुरू किया गया, तभी से लेबनान की ओर से बमबारी शुरू हो गई थी. इस बीच अमेरिका की ओर से बताया गया कि राष्ट्रपति बाइडेन बुधवार को इजरायल पहुंच रहे हैं.
इजरायल पर हमास ने 7 अक्टूबर से हमला किया था, उसके बाद इजरायल-लेबनान सीमा पर हुई झड़पों में लेबनानी पक्ष के करीब 10 लोग मारे गए, वहीं इसमें इजरायल की ओर से दो लोगों की मौत हो चुकी है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ईरान समर्थित हिजबुल्लाह और इजरायली सेना के बीच संघर्ष बढ़ने की आशंका है.
इजरायल और हमास-हिज्बुल्लाह के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को तेल अवीव जाएंगे. यूएस विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन इजरायल के साथ अमेरिका की ओर से एकजुटता दिखाएंगे. ब्लिंकन ने कहा कि राष्ट्रपति ने इजरायल पर हमास के हमले के बाद ही स्पष्ट कहा था कि अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है और इजरायल को हमास और अन्य आतंकवादियों से अपने लोगों की रक्षा करने और भविष्य के हमलों को रोकने का अधिकार है. राष्ट्रपति अपने दौरे से एक बार फिर स्पष्ट करेंगे जैसा कि उन्होंने पहले कहा था.
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि बाइडेन अपने इस दौरे से स्पष्ट संदेश देंगे कि जो भी इस संकट का फायदा उठाकर इजरायल पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं, वो ऐसा न करें. इसके अलावा राष्ट्रपति हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हमारे इजरायली भागीदारों के साथ निकटता से बातचीत जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और इजरायल एक योजना बनाने पर सहमत हुए हैं, जो गाजा के नागरिकों तक दूसरे देशों और संगठनों द्वारा पहुंचाई जा रही सामग्री को पहुंचाने में सक्षम बनाएगी.
इजरायल पर हमलों ने दुनिया को झकझोर दिया: ऋषि सुनक
इजरायल-हमास युद्ध पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने संसद में कहा, बीते सप्ताह इजरायल में हुए हमलों ने दुनिया को झकझोर दिया. इसमें 1400 से अधिक लोग मारे गए, जबकि 3500 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया. इसके अलावा बुजुर्ग, पुरुष, महिलाएं और बच्चों की हत्या कर दी गई. उन्हें शरीर के अंगों को अलग कर दिया गया और जिंदा जला दिया गया.
हम इजरायल के साथ खड़े हैं: सुनक
ब्रिटिश पीएम ने इसे नरसंहार करार देते हुए कहा कि हम इजरायल के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि इस हमले में मारे और लापता हुए लोग ब्रिटेन समेत 30 से ज्यादा देशों के नागरिक थे. इस हमले में कम से कम छह ब्रिटिश नागरिकों भी मारे गए और 10 लोग लापता हैं. हम इजरायल के साथ बातचीत कर रहे हैं. हम उन ब्रिटिश नागरिकों की भी मदद कर रहे हैं जो इजरायल छोड़ना चाहते हैं. हमने अब तक इजरायल में आठ फ्लाइटें भेजी हैं, जिनके जरिए 500 से अधिक लोगों को वापस लाया गया है.
यहूदी समुदाय के अस्तित्व पर हमला: ब्रिटिश पीएम
ऋषि सुनक ने कहा कि मैं ब्रिटिश यहूदी समुदाय को सीधे संबोधित करना चाहता हूं. हम अभी और हमेशा आपके साथ खड़े हैं. यह अत्याचार यहूदी लोगों के लिए एक सुरक्षित मातृभूमि के रूप में इजरायल के विचार पर एक अस्तित्व को खत्म करने के लिए था. हम आपकी सुरक्षा के लिए वह सब कुछ कर रहे हैं जो हम कर सकते हैं.
मिस्र के जरिए मदद करेगा यूरोपीय यूनियन
यूरोपीय यूनियन ने सोमवार को कहा कि वह गाजा के लोगों की मदद के लिए सामान भेजेगा. यह मदद मिस्र के जरिए की जाएगी. ईयू ने बयान जारी कर कहा, पहली दो उड़ानें इसी सप्ताह में होंगी, जिसमें शेल्टर आइटम्स, दवाएं और हाइजीन किट्स समेत यूनिसेफ से मानवीय सामान ले जाया जाएगा.
इससे पहले गाजा पट्टी तक मदद पहुंचाने के लिए सीजफायर की व्यवस्था करने के राजनयिक प्रयास विफल रहे और इजरायल ने लेबनान के साथ अपनी के पास के इलाकों को खाली करने का आदेश दिया, जिसके बाद ऐसी संभावना है कि युद्ध में एक नया मोर्चा भी जुड़ सकता है.
पुतिन और नेतन्याहू के बीच हुई बात
इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. पुतिन ने नेतन्याहू से कहा कि रूस इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच टकराव को खत्म करने में मदद करने के लिए तैयार है. वहीं नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल पर क्रूर और घृणित हत्यारों द्वारा हमला किया गया था. अब हम संकल्पित और एकजुट होकर युद्ध में हैं और तबतक नहीं रुकेंगे जबतक हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को नष्ट नहीं कर देते.
हमास के हमले में 1400 इजरायलियों की मौत
इजरायल डिफेंस फोर्स का दावा है कि गाजा में हमास ने 199 इजरायलियों को बंधक बना रखा है. जबकि 7 अक्टूबर से लेकर अबतक हमास के हमलों में इजरायल के 1400 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि इजरायल ने पिछले 10 दिन के युद्ध में हमास के 6 कमांडर एयर स्ट्राइक में मार गिराए हैं और गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक अब तक इस युद्ध में गाज़ा के अंदर 2800 लोग मारे गए हैं और उनमें लगभग एक चौथाई बच्चे हैं.
इजरायल की जेलों में बंद फिलिस्तीनियों को छोड़ा जाए: हमास
हमास ने जिन लोगों को बंधक बनाया है, उनकी रिहाई के लिए संयुक्त राष्ट्र समेत कई देशों ने हमास से अपील की थी. हमास के एक नेता ने सोमवार को कहा कि वह विदेशी बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए इजरायल की जेलों में बंद सभी फिलिस्तीनियों को रिहा करना चाहिए.