scorecardresearch
 

US में नए युग की तैयारी: जश्न की शुरुआत, ट्रंप नहीं करेंगे बाइडेन का स्वागत!

20 जनवरी को जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति के पद पर शपथ लेंगे. साथ ही भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी, जो इस पद पर आने वाली पहली महिला होंगी. इस ऐतिहासिक वक्त के लिए अमेरिका में तैयारियां जारी हैं.

Advertisement
X
अमेरिका में नई शुरुआत
अमेरिका में नई शुरुआत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका में जो बाइडेन का शपथ ग्रहण
  • वाशिंगटन डीसी में जारी हैं तैयारियां

दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र अमेरिका एक नए इतिहास में प्रवेश करने का जा रहा है. 20 जनवरी को जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति के पद पर शपथ लेंगे. साथ ही भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी, जो इस पद पर आने वाली पहली महिला होंगी. इस ऐतिहासिक वक्त के लिए अमेरिका में तैयारियां जारी हैं. वाशिंगटन डीसी में लॉकडाउन है, अधिकतर सड़कों को बंद कर दिया है ताकि सुरक्षा की दृष्टि से कोई परेशानी ना हो.

Advertisement

जश्न में डूब रहा है अमेरिका...
बीते दिन अमेरिका के नेशनल मॉल को शानदार तरीके से सजाया गया और नए राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारी की गई. यहां करीब दो लाख से अधिक अमेरिकी झंडों को लगाया गया, जो कि नेशनल मॉल से कैपिटॉल बिल्डिंग तक थे. दरअसल, जो बाइडेन-कमला हैरिस के शपथ ग्रहण समारोह की थीम अमेरिका यूनाइटेड है और इस तरह अमेरिकी झंडों का प्रदर्शन उसी का हिस्सा है.

यूं तो अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह काफी बड़ा होता है जहां हजारों लोग आते हैं लेकिन कोरोना संकट के कारण इसे काफी सीमित किया गया है. हालांकि, कार्यक्रम का प्रसारण डिजिटली तौर पर किया जाएगा. लेडी गागा, जेनिफर लोपेज जैसी पॉप स्टार इस कार्यक्रम की शान को बढ़ाएंगी.

देखें: आजतक LIVE TV

बाइडेन का स्वागत नहीं करेंगे ट्रंप!
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को व्हाइट हाउस से विदा लेंगे. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट की मानें तो जब डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप विदा ले रहे होंगे तो वो जो बाइडेन, जिल बाइडेन का स्वागत करने के लिए व्हाइट हाउस में मौजूद नहीं होंगे. दरअसल, अभी तक ऐसा ही देखा जाता है जहां पुराना राष्ट्रपति नए राष्ट्रपति का व्हाइट हाउस में स्वागत करता है और राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठाता है. 

Advertisement

आपको बता दें कि जो बाइडेन ने अपनी नई कैबिनेट का ऐलान पहले ही कर दिया है. उनके प्रशासन में करीब दो दर्जन पदों पर भारतीय मूल के लोग हैं, जो किसी डिपार्टमेंट के प्रमुख से लेकर किसी अहम पोस्ट पर हैं. ऐसे में अब दुनिया की निगाहें जो बाइडेन के कार्यकाल पर टिकी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement