प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं. यह अमेरिका की उनकी नौंवी यात्रा है. शनिवार को पीएम मोदी द्विपक्षीय वार्ता के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत शुरू हो गई है. डेलावेयर में बाइडेन के घर पर ये वार्ता हो रही है.
गले लगाकर किया पीएम मोदी का स्वागत
जो बाइडेन ने पीएम मोदी का गले लगाकर स्वागत किया. दोनों नेता गर्मजोशी से मिले. अमेरिकी राष्ट्रपति हाथ पकड़कर प्रधानमंत्री मोदी को घर के अंदर ले गए. दोनों नेताओं के बीच बातचीत में विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव, भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी मौजूद हैं.
क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे बाइडेन
इस दौरे पर पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. साथ ही कई द्विपक्षीय बैठकें होने की भी संभावना है. नरेंद्र मोदी बतौर पीएम अब तक 8 बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं और अब नौवीं यात्रा पर हैं. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे.
क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम?
प्रधानमंत्री मोदी क्वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जो 21 सितंबर को डेलावेयर के विलमिंगटन में आयोजित होगा. यह सम्मेलन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मेजबानी में होगा. इसके बाद 22 सितंबर को वह न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी अपने दौरे के आखिरी दिन 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र के 'समिट ऑफ द फ्यूचर' में भी हिस्सा लेंगे.
ढोल-नगाड़ों से हुआ पीएम मोदी का स्वागत
पीएम मोदी शनिवार को जैसे ही पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे, वहां मौजूद भारतीय प्रवासियों ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया. इसके साथ ही उन्होंने मोदी-मोदी के नारे लगाए. पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. पारंपरिक परिधान पहने भारतीय समुदाय के लोगों ने हाथों में तिरंगा थाम रखा था. इस दौरान कुछ लोगों ने पीएम मोदी का ऑटोग्राफ भी लिया.