scorecardresearch
 

अमेरिका में प्लाज्मा से होगा कोरोना मरीजों का इलाज, राष्ट्रपति ट्रंप ने की घोषणा

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, एक वास्तव में ऐतिहासिक घोषणा करने की खुशी है, चाइनीज वायरस के खिलाफ हमारे संघर्ष में FDA ने प्लाज्मा ट्रीटमेंट को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दी है, इससे अनगिनत जिंदगियां बच सकेंगी.

Advertisement
X
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-पीटीआई)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्लाज्मा ट्रीटमेंट से कोरोना का उपचार
  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
  • ट्रंप ने कोरोना को फिर चीनी वायरस कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाजमा ट्रीटमेंट की घोषणा की है. ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने आपातकालीन अधिकारों के तहत कोरोना इलाज की इस पद्धति को मंजूरी दी है. 

Advertisement

भारत में लगभग 1.5 महीना पहले से ही कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा पद्धति का इस्तेमाल किया जा रहा है. 

चाइनीज वायरस के खिलाफ संघर्ष में कामयाबी मिली

इस मौके पर व्हाइट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कोरोना वायरस एक बार फिर से चाइनीज वायरस कहा. चीन इस संबोधन पर लंबे समय से आपत्ति जताता आ रहा है. 

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, "एक वास्तव में ऐतिहासिक घोषणा करने की खुशी है, चाइनीज वायरस के खिलाफ हमारे संघर्ष में FDA ने प्लाज्मा ट्रीटमेंट को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दी है, इससे अनगिनत जिंदगियां बच सकेंगी.'' 

पढ़ें- देश में 30 लाख के पार कोरोना वायरस के मामले, 24 घंटे में आए 70 हजार से ज्यादा केस

वैक्सीन के बारे में भी जल्द बताउंगा

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप एक दिन बाद ही रिपब्लिन पार्टी के औपचारिक रूप से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने वाले हैं. इस घोषणा के दौरान ट्रंप अपने विपक्षियों पर भी बरसे. 

Advertisement

पढ़ें- जारी है कोरोना की मार, 24 घंटे में महाराष्ट्र में 10 हजार तो कर्नाटक में केस 5 हजार पार

ट्रंप ने कहा कि कोरोना के खिलाफ ये कामयाबी सामूहिक प्रयास से मिल पाई है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी जगह कोई दूसरा प्रशासन होता तो इसमें और भी वक्त लगता. ट्रंप ने कहा कि वैक्सीन के बारे में अमेरिका जल्द जानकारी देगा.  

 

Advertisement
Advertisement