अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अंतिम प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रयासों को लेकर सवाल उठाए. ट्रंप ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में भारत, चीन और रूस का रिकॉर्ड खराब रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणी पर भारत में सियासी घमासान मच गया है.
विपक्षी दलों ने ट्रंप की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है. शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा है कि ट्रंप की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में प्रयासों की याद दिलाई और कहा कि जलवायु परिवर्तन से संबंधित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए भारत प्रतिबद्ध है. कई अमेरिकियों की इच्छा के विपरीत अमेरिका पीछे हटा.
What an unfortunate comment to make about India, @realDonaldTrump .
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) October 23, 2020
Reminder: India stands committed to climate change goals, US chose to withdraw, much against the wishes of many Americans. Thank you.
वहीं, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्रंप के कई बयानों का जिक्र करते हुए केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ट्रंप ने भारत में कोरोना के कारण मौतों को लेकर सवाल उठाए. ट्रंप ने कहा कि हवा में भारत गंदगी भेज रहा है. ट्रंप ने भारत को टैरिफ किंग कहा. सिब्बल ने तंज करते हुए कहा कि यह 'हाउडी मोदी' का परिणाम है.
Trump : Fruits of Friendship
— Kapil Sibal (@KapilSibal) October 23, 2020
1) Questions India’s COVID death toll
2) Says India sends dirt up into the air
India “ air is filthy “
3) Called India “ tariff king “
The result of “Howdy Modi “ !
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्रंप के बयान को गलत बताते हुए कहा कि विकासशील देश स्वच्छ हवा के लिए प्रयासरत हैं. गौरतलब है कि जो बिडेन के साथ डिबेट के दौरान ट्रंप ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में चीन और रूस के साथ भारत के प्रयासों पर भी सवाल उठाए.