अगला साल चुनावी साल होगा. दुनियाभर के कई देशों में 2024 में चुनाव होंगे, जिनमें अमेरिका भी शामिल है. अमेरिका में अगले साल होने जा रहा राष्ट्रपति चुनाव दिलचस्प होता नजर आ रहा है. इस बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि मौजूदा समय में एक उम्मीदवार ऐसा है, जो बाइडेन से बेहतर राष्ट्रपति साबित हो सकता है.
ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस अपने बॉस जो बाइडेन से बेहतर राष्ट्रपति साबित होंगी. उन्होंने कहा कि बाइडेन से खराब राष्ट्रपति अमेरिकी इतिहास में नहीं रहा. उनकी उम्र को लेकर वह कई बार आलोचकों के निशाने रहे हैं, जिस वजह से हैरिस पर एक तरह से काम का दबाव बढ़ा है.
ट्रंप ने एक रेडियो कार्यक्रम में कहा कि ऐसा लगता है कि बाइडेन ने कई कारणों से कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति बनाया है. उन्हें मजबूरन हैरिस का चुनाव करना पड़ा. डेमोक्रेट्स ने हैरिस को एक विकल्प के तौर पर रखा है. लेकिन मुझे लगता है कि हैरिस एक तरह से बाइडेन की तुलना में बेहतर राष्ट्रपति साबित होंगी.
जब ट्रंप ने कमला हैरिस को बताया था नाकाबिल
ट्रंप का ये बयान ऐसे समय आया है जब ऐसी अटकलें हैं कि बाइडेन अगला राष्ट्रपति चुनाव शायद ही लड़ें. रिपब्लिकन नामांकन में ट्रंप अभी सबसे आगे चल रहे हैं. उनके बाद रॉन डिसेंटिस और निक्की हेली हैं.
इस इंटरव्यू में ट्रंप ने डेमोक्रिटक पार्टी पर भी कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि डेमोक्रेट भ्रष्ट हैं. उन्होंने कहा कि कहा जा रहा है कि मैं 20 डिबेट में हिस्सा लूंगा. वो जितनी चाहे, मैं उतनी डिबेट में हिस्सा ले सकता हूं. मैं बाइडेन के साथ हर रात डिबेट कर सकता हूं, लेकिन वो कभी इसमें नहीं आएंगे.
बहरहाल, कमला हैरिस को लेकर ट्रंप की टिप्पणी चौंकाती भी है. दरअसल, 2020 के चुनाव के दौरान जब कमला हैरिस उपराष्ट्रपति की रेस में थीं, तब ट्रंप ने उन्हें नाकाबिल बताया था. ट्रंप ने ये भी कहा था कि उनकी बेटी इवांका ज्यादा बेहतर राष्ट्रपति साबित होंगी.
कौन हैं कमला हैरिस?
अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं. कमला हैरिस की मां भारतीय थीं, जबकि पिता जमैका के रहने वाले थे. उनका जन्म कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में हुआ था. कमला हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने वालीं न सिर्फ पहली महिला हैं, बल्कि इस पद पर पहुंचने वालीं पहली एशियाई अमेरिकी और अफ्रीकी अमेरिकी महिला भी हैं.