scorecardresearch
 

'बैलेट में धांधली कर ट्रंप को हराने की साजिश...', अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दो भारतवंशियों के बीच छिड़ी जंग

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से फिलहाल पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सबसे आगे हैं. उनके कट्टर समर्थक बनकर सामने आए भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने एक और भारतवंशी निक्की हेली पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
Republican presidential candidates Nikki Haley and Vivek Ramaswamy during the third presidential debate in Miami on Wednesday (local time). (Photo: NBC News Screengrab)
Republican presidential candidates Nikki Haley and Vivek Ramaswamy during the third presidential debate in Miami on Wednesday (local time). (Photo: NBC News Screengrab)

अमेरिका में इस साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव होंगे. चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों पार्टियां राष्ट्रपति पद के लिए अपने-अपने आधिकारिक उम्मीदवारों के चयन में जुटी हैं. इस बीच दो भारतवंशियों के बीच की तनातनी चरम पर पहुंच गई है.

Advertisement

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से फिलहाल पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सबसे आगे हैं. उनके कट्टर समर्थक बनकर सामने आए भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने एक और भारतवंशी निक्की हेली पर निशाना साधा है.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से मजबूत दावेदारों में ट्रंप के बाद निक्की हेली हैं. हालांकि, ट्रंप ने दो बार हेली को पटखनी दे दी है. लेकिन हेली ने साउथ कैरोलिना में होने जा रही प्राइमरी में जीत का दावा है.

उनके इस दावे पर निशाना साधते हुए रामास्वामी ने कहा कि निक्की जो बार-बार जीत का दावा कर रही हैं, उससे दरअसल इस रेस की असलियत सामने आई है. हेली किसी भी हाल में ट्रंप को नहीं हरा सकती, वह सीधे-सीधे चुनाव में तो ट्रंप को नहीं हरा सकती इसलिए उनके डोनर मास्टर बैलट में छेड़छाड़ कर ट्रंप को हराने की साजिश रच रहे हैं. यह बेहूदा है. लेकिन सच्चाई है.

Advertisement

इस बीच ट्रंप ने भी कहा कि निक्की को बता दूं कि वह नहीं जीतने वाली. अगर वह जीतती हैं तो इसकी जांच होगी. और मैं आपको इसके पांच कारण बात सकता हूं.  

निक्की और विवेक के बीच है 36 का आंकड़ा

बीते महीने रिपब्लिकन पार्टी की चौथी राष्ट्रपति बहस के दौरान विवेक रामास्वामी ने निक्की हेली पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने इस दौरान नेशनल टीवी पर निक्की को भ्रष्ट बताते हुए एक कागज दिखाया था, जिस पर निक्की = भ्रष्ट लिखा हुआ था. इतना ही नहीं, वह निक्की को कठपुतली कहने से भी नहीं चूके थे और उन्हें पहचान की राजनीति जैसे हथकंडे का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया था.

बता दें कि इस डिबेट में विवेक रामास्वामी और निक्की हेली के अलावा न्यूजर्सी के पूर्व गवर्नर क्रिस क्रिस्टी और फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसैंटिस भी थे. 

रामास्वामी ने हेली के उन हालिया बयानों का जिक्र किया था, जिसमें हेली ने कहा था कि सोशल मीडिया अकाउंट्स को नाम देखकर वेरिफाइ करना चाहिए. हेली ने कहा था कि सोशल मीडिया पर हर शख्स को उनके नाम देखकर वेरिफाइ करना चाहिए. इस पर जब हेली (51) से इन आरोपों पर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि वह रामास्वामी के इन बेतुके बयानों का जवाब देना वाजिब नहीं समझती.

Advertisement

3 इंच हील्स पर भी गरमाई थी सियासत....

बता दें कि इससे पहले विवेक और निक्की हेली के बीच 3 इंच की हील्स को लेकर जुबानी जंग हुई थी. विवेक ने निक्की पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह चुनाव हमें करना है कि क्या आपको एक बेहतरीन नेता चाहिए, जो सबसे पहले देशहित को आगे रखे या फिर आपको 3 इंच की हील्स में डिक चेनी (Dick Cheney) चाहिए. बता दें कि डिक चेनी दरअसल पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे. उन्हें अपनी कुटिल नीतियों की वजह से बहुत शातिर समझा जाता था.

न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव में निक्की को ट्रंप ने दी थी पटखनी

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का आधिकारिक उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया में न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव में ट्रंप ने जीत हासिल की थी. न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव में कुल 75 फीसदी वोट पड़े थे. जिनमें से ट्रंप को लगभग 54.4 फीसदी और हेली को 43.3 फीसदी वोट मिले थे. आयोवा कॉकस के बाद न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल कर ट्रंप ने नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.

क्या था आयोवा कॉकस का परिणाम?

Advertisement

हाल ही में हुए आयोवा कॉकस के चुनाव में ट्रंप की ऐतिहासिक जीत हुई थी. उन्होंने आयोवा की 99 काउंटी में सबसे अधिक वोट हासिल किए थे. वे सिर्फ एक काउंटी में एक वोट से हारे थे. दरअसल आयोवा में कोई भी 12 पाइंट से ज्यादा की बढ़त नहीं बना पाया है जबकि ट्रंप ने 30 फीसदी के अंतर से बढ़त बनाई और पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज की.

बता दें कि अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं. इसे लेकर दोनों प्रमुख पार्टियों रिपब्लिकन और डेमोक्रेट ने कमर कस ली है.
Live TV

Advertisement
Advertisement