scorecardresearch
 

US चुनाव की लड़ाई पहुंची कोर्ट की दहलीज पर, बाइडेन ने की फंड रेजर अपील

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम परिणाम अभी तक सामने नहीं आ पाए हैं. कई राज्यों में अभी भी वोटों की गिनती जारी है. जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप दोनों उम्मीदवारों को 270 इलेक्टोरल वोट के जादुई आंकड़े को पार करना अभी भी बाकी है. इस बीच दोनों नेताओं के बयानों से साफ लग रहा है कि इस बार ये चुनावी लड़ाई अदालत में जाने वाली है.

Advertisement
X
जो बाइडेन ने की फंड रेजर अपील
जो बाइडेन ने की फंड रेजर अपील
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रंप खेमे ने की कोर्ट जाने की तैयारी
  • जो बाइडेन ने की है फंड रेजर अपील
  • हैरिस ने 5 डॉलर दान करने को कहा

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम परिणाम अभी तक सामने नहीं आ पाए हैं. कई राज्यों में अभी भी वोटों की गिनती जारी है. जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप दोनों उम्मीदवारों को 270 इलेक्टोरल वोट के जादुई आंकड़े को पार करना अभी भी बाकी है. इस बीच दोनों नेताओं के बयानों से साफ लग रहा है कि इस बार ये चुनावी लड़ाई अदालत में जाने वाली है.

Advertisement

चुनाव की लड़ाई कोर्ट में जाने की संभावना को देखते हुए डेमोक्रेट्स के उम्मीदवार जो बाइडेन ने आर्थिक मदद के लिए फंड रेजर कैंपेन का ऐलान किया है. बाइडेन ने इस बाबत एक ट्वीट भी किया है. अपने ट्वीट में बाइडेन ने लिखा है, "यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्रत्येक वोट की गणना की जाए, हम अब तक का सबसे बड़ा चुनावी सुरक्षा प्रयास स्थापित कर रहे हैं. क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप इस चुनाव के परिणामों का फैसला नहीं कर सकते- अमेरिकी लोग करते हैं."

जो बाइडेन की सहयोगी और उपराष्ट्रपति पद की दावेदार कमला हैरिस ने भी अमेरिकी नागरिकों से 5 यूएस डॉलर देने की अपील की है. कमला हैरिस ने अपने ट्वीट में लिखा, "कल रात, ट्रंप ने सभी वोटों को गिनने से रोकने के लिए अदालत में जाने की धमकी दी- लेकिन वापस लड़ने के लिए हमारा अभियान तैयार है. हमारा काम हफ्तों तक चल सकता है, और हमें आपकी मदद की जरूरत है. क्या आप आज बाइडेन फाइट फंड में 5 डॉलर दान कर सकते हैं?"

Advertisement

जो बाइडेन बोले- हर वोट की गिनती करो

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम अभी तक नहीं आ सका है. कई राज्यों में वोटों की गिनती अभी भी जारी है. बाइडेन ने लगातार बढ़त बना रखी है. इस बीच जो बाइडेन ने ट्वीट कर चुनाव में हर वोट की महत्ता भी जताई है. उन्होंने ट्वीट किया है, "हर वोट की गिनती करो".


 

Advertisement
Advertisement