अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किंम जोंग उन साथ 'अच्छे संबंधों' की खबरों को खारिज किया है. बीते दिनों मीडिया में ये खबरें आईं थीं कि ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया के तानाशाह पर नरम रुख अपनाया है और जल्द दोनों नेताओं के बीच बातचीत भी हो सकती है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार को ऐसी खबरों को खारिज करते हुए इन्हें फर्जी बताया है. साथ ही ट्रंप ने कहा कि मीडिया में उनके बयानों को गलत तरीके से प्रकाशित किया गया है. गौरतलब है कि बीते गुरूवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी एक खबर में कहा था कि ट्रंप ने आपसी मतभेदों के बावजूद उत्तर कोरिया के नेता के साथ सकारात्मक संबंध विकसित कर लिए हैं.
खबर के मुताबिक ट्रंप ने कहा था, ‘मेरे संभवत: किम जोंग उन के साथ काफी अच्छे संबंध हैं, मेरे लोगों के साथ संबंध हैं, मुझे लगता है कि आप लोग हैरान हैं.’ ट्रंप ने कहा कि अखबार को अच्छी तरह पता था कि उन्होंने क्या कहा था लेकिन वह केवल फर्जी खबरें चाहता था.
अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल ने गलत तरीके से बताया कि कि मैंने उनसे कहा कि मेरे किम जोंग उन के साथ अच्छे संबंध हैं. साफ तौर पर मैंने ऐसा नहीं कहा था.’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैंने यह कहा था कि मेरे पूर्व में किम जोंग उन के साथ अच्छे संबंध थे, दोनों में बड़ा अंतर है.’
किम को दी थी धमकी
डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों किम के धमकी के बाद पलटवार करते हुए ट्वीट किया था कि नॉर्थ कोरिया के नेता को उसके भूख प्रभावित देश में कोई बताए कि मेरे पास भी न्यूक्लियर बटन है. ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'कोई किम जोंग उन को बताए कि मेरे पास भी न्यूक्लियर बटन है, जो उसके बटन से बहुत बड़ा और ताकतवर है. मेरा बटन काम करता है.'