scorecardresearch
 

उत्तरी कोरिया रवैया बदले, तो करेंगे बात: अमेरिका

अमेरिका ने सोमवार को इस बात जोर दिया कि वह किसी भी प्रकार के खतरे से निपट सकता है और कहा कि वह उत्तर कोरिया के साथ बैठने और बातचीत के लिये तैयार है बशर्ते उसे अपना ‘वर्तमान रवैया’ बदलना होगा.

Advertisement
X

अमेरिका ने सोमवार को इस बात जोर दिया कि वह किसी भी प्रकार के खतरे से निपट सकता है और कहा कि वह उत्तर कोरिया के साथ बैठने और बातचीत के लिये तैयार है बशर्ते उसे अपना ‘वर्तमान रवैया’ बदलना होगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलोन ने कहा, ‘हम स्पष्ट रूप से यह बात दोहराते हैं कि अमेरिका अपनी और अपने सहयोगियों की सुरक्षा करने के लिये प्रतिबद्ध है.’

उन्होंने कहा कि हाल ही में उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने बहुत भड़काऊ बयान दिये हैं. उत्तर कोरिया का दावा बड़बोलापन हो सकता है लेकिन जहां तक अमेरिका की नीति की बात है तो इस बात में कोई संदेह नहीं होना चाहिये कि उत्तर कोरिया द्वारा उत्पन्न किये गये किसी भी खतरे से हम अपनी और अपने सहयोगियों की पूरी ताकत से रक्षा करेंगे.

Advertisement
Advertisement