scorecardresearch
 

अफगानिस्तान की प्रगति में पाकिस्तान, भ्रष्टाचार रोड़ा: अमेरिका

अमेरिकी कांग्रेस को सौंपी गई पेंटागन की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में आतंवादियों के सुरक्षित पनाहगाह, भ्रष्टाचार और सरकार की सीमित क्षमता अफगानिस्तान की स्थिरता की राह में सबसे बड़ी बाधा हैं.

Advertisement
X
व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस

अमेरिकी कांग्रेस को सौंपी गई पेंटागन की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में आतंवादियों के सुरक्षित पनाहगाह, भ्रष्टाचार और सरकार की सीमित क्षमता अफगानिस्तान की स्थिरता की राह में सबसे बड़ी बाधा हैं.

Advertisement

अफगानिस्तान में सुरक्षा और स्थिरता से संबंधित रिपोर्ट में कहा गया है कि गठबंधन सेना ने अपना मिशन पूरा कर लिया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि हमलों की संख्या में कमी आई है और आतंकवादी गुटों की क्षमता कमजोर हुई है. फिर भी तालिबान और उसके सहयोगी अलकायदा समर्थक कुछ छिटपुट हमले कर सकते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक मोर्चे पर कुछ प्रगति के बावजूद पाकिस्तान अभी भी समस्या बना हुआ है. आतंकवाद और अलकायदा के सुरक्षित ठिकानों पर अमेरिका का आतंकवाद विरोधी दबाव लगातार बना हुआ है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान द्वारा जमीनी संपर्क मार्ग फिर से खोलने के बाद इस्लामाबाद के साथ वाशिंगटन के संबंध सुधरने शुरू हो गए है और पाकिस्तान व अफगानिस्तान के बीच सीमा पार के सहयोग के संबंध में उल्लेखनीय प्रगति हुई है.

Advertisement

कांग्रेस को सौंपी गई रिपोर्ट में सघन आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा हालात में हुए सुधार को रेखांकित करते हुए कहा गया है कि खास तौर से कंधार में अफगानों पर हमला करने की तालिबान की क्षमता कमजोर हो गई है. कंधार को तालिबान का सामरिक और वैचारिक केंद्र माना जाता है.

लेकिन, कुल मिलाकर रिपोर्ट में सुरक्षा और स्थिरता में प्रगति की मिलीजुली तस्वीर पेश की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा से सटे इलाके अभी भी अशांत बने हुए है.

इस बीच एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि अफगानिस्तान में व्यापक क्षेत्रों में भारत मददगार साबित हो रहा है और हम समझते हैं कि यह बहुत सकारात्मक है.

Advertisement
Advertisement