scorecardresearch
 

अमेरिका का रूस के साथ युद्ध संभव: बेन कार्सन

अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के एक उम्मीदवार ने घोषणा की है कि अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर अमेरिकी सेना भविष्य में रूस के खिलाफ हमले कर सकती है.

Advertisement
X
बेन कार्सन
बेन कार्सन

अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के एक उम्मीदवार ने घोषणा की है कि अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर अमेरिकी सेना भविष्य में रूस के खिलाफ हमले कर सकती है.

Advertisement

मॉस्को के खिलाफ सैन्य बल के इस्तेमाल के बारे में पूछे जाने पर बेन कार्सन ने फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'यदि अमेरिकी लोगों के हित, अस्तित्व तथा सुरक्षा दांव पर लगी, तो निश्चित तौर पर जो भी आवश्यक होगा हम करेंगे.' उन्होंने कहा, 'सक्षम जनरलों तथा उस इलाके के बारे में अधिक जानकारी रखने वालों से परामर्श कर मैं निश्चित तौर पर ऐसा करूंगा.' पिछले सप्ताह राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार शुरू करने वाले कार्सन रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को दबंग करार दे चुके हैं.

अमेरिका ने रूस पर पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित लड़ाकों को भारी हथियार मुहैया कराने तथा हवाई सुरक्षा प्रणाली तैनात करने का आरोप लगाया है. वहीं, क्रेमलिन ने आरोपों को निराधार बताते हुए इसकी निंदा की है.

द्वितीय विश्व युद्ध का विजय दिवस मनाने के लिए आयोजित सैन्य परेड से पहले मॉस्को के रेड स्क्वेयर पर विदेशी नेताओं, युद्धवीरों तथा हजारों सैनिकों को संबोधित करते हुए शनिवार को रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका पर दुनिया में प्रभुत्व जमाने का आरोप लगाया था.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement