भारत में जहां सफाई कर्मचारियों की लेटलतीफी और लापरवाही के चलते दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी का ढेर लगा रहता है, वहीं अमेरिका में एक सफाई कर्मचारी को सिर्फ इसलिए जेल जाना पड़ा, क्योंकि उसने तय समय से पहले आकर सफाई कर दी.
हो सकता है कि ये सुनकर आपको आश्चर्य हो. लेकिन जार्जिया के वेस्ट मैनेजमेंट इनकॉर्पोरेशन में काम करने वाले केविन मैकगिल के लिए यह हकीकत है. मैकगिल को जॉर्जिया की कोर्ट ने 30 दिन की जेल की सजा सुनाई है. ये अजीबो गरीब मामला अमेरिका के जार्जिया प्रांत का है.
जार्जिया के वेस्ट मैनेजमेंट इनकॉर्पोरेशन में कार्यरत सफाई कर्मचारी केविन मैकगिल को सुबह-सुबह सफाई करने से स्थानीय निवासियों की नींद को खराब करने का दोषी पाया गया है.
गौरतलब है कि अमेरिका के कई इलाकों में ऐसा कानून है जिसमें सफाई कर्मचारियों के लिए सुबह-सुबह सफाई ना करने का प्रावधान है. इन कर्मचारियों को सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक सफाई करनी होती है. इस कानून का प्रावधान इसलिए रखा गया है, ताकि सुबह-सुबह लोगों की नींद ना खराब हो.
दोषी सफाई कर्मचारी ने एक टीवी चैनल से बातचीत कहा, 'कोई भी मेरी बात नहीं सुन रहा, जानकारी ना होने के चलते मुझसे पहली बार यह गलती हुई है, इसलिए मुझे सजा नहीं दी जानी चाहिए. मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा.'
जॉर्जिया शहर के वकील के मुताबिक सफाई कर्मचारियों को लोगों की नींद खराब ना करने के लिए कई बार चेतावनी भी दी गई थी, हालांकि इस चेतावनी का उन पर कोई असर नहीं हुआ.
इसके चलते दोषी ठहराए गए कर्मचारी की कंपनी पर जुर्माना भी लगाया. सफाई कर्मचारियों के रवैये में सुधार ना आने पर स्थानीय अदालत ने मामले की सुनवाई पर कर्मचारी के खिलाफ फैसला सुनाया.