scorecardresearch
 

तय समय से पहले सफाई करने पर कर्मचारी को 30 दिन की जेल

भारत में जहां सफाई कर्मचारियों की लेट लतीफी और लापरवाही के चलते दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी का ढेर लगा रहता है, वहीं अमेरिका में एक सफाई कर्मचारी को सिर्फ इसलिए जेल जाना पड़ा, क्योंकि उसने तय समय से पहले आकर सफाई कर दी.

Advertisement
X
Map
Map

भारत में जहां सफाई कर्मचारियों की लेटलतीफी और लापरवाही के चलते दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी का ढेर लगा रहता है, वहीं अमेरिका में एक सफाई कर्मचारी को सिर्फ इसलिए जेल जाना पड़ा, क्योंकि उसने तय समय से पहले आकर सफाई कर दी.

Advertisement

हो सकता है कि ये सुनकर आपको आश्चर्य हो. लेकिन जार्जिया के वेस्ट मैनेजमेंट इनकॉर्पोरेशन में काम करने वाले केविन मैकगिल के लिए यह हकीकत है. मैकगिल को जॉर्जिया की कोर्ट ने 30 दिन की जेल की सजा सुनाई है. ये अजीबो गरीब मामला अमेरिका के जार्जिया प्रांत का है.

जार्जिया के वेस्ट मैनेजमेंट इनकॉर्पोरेशन में कार्यरत सफाई कर्मचारी केविन मैकगिल को सुबह-सुबह सफाई करने से स्थानीय निवासियों की नींद को खराब करने का दोषी पाया गया है.

गौरतलब है कि अमेरिका के कई इलाकों में ऐसा कानून है जिसमें सफाई कर्मचारियों के लिए सुबह-सुबह सफाई ना करने का प्रावधान है. इन कर्मचारियों को सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक सफाई करनी होती है. इस कानून का प्रावधान इसलिए रखा गया है, ताकि सुबह-सुबह लोगों की नींद ना खराब हो.

Advertisement

दोषी सफाई कर्मचारी ने एक टीवी चैनल से बातचीत कहा, 'कोई भी मेरी बात नहीं सुन रहा, जानकारी ना होने के चलते मुझसे पहली बार यह गलती हुई है, इसलिए मुझे सजा नहीं दी जानी चाहिए. मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा.'

जॉर्जिया शहर के वकील के मुताबिक सफाई कर्मचारियों को लोगों की नींद खराब ना करने के लिए कई बार चेतावनी भी दी गई थी, हालांकि इस चेतावनी का उन पर कोई असर नहीं हुआ.

इसके चलते दोषी ठहराए गए कर्मचारी की कंपनी पर जुर्माना भी लगाया. सफाई कर्मचारियों के रवैये में सुधार ना आने पर स्थानीय अदालत ने मामले की सुनवाई पर कर्मचारी के खिलाफ फैसला सुनाया.

Advertisement
Advertisement