scorecardresearch
 

चीन की 'वन बेल्ट, वन रोड' परियोजना को अमेरिका ने भी माना चिंताजनक

अमेरिकी पेसिफिक फ्लीट के कमांडर एडमिरल स्कॉट नौसैनिक सहयोग के मद्देनजर भारत आए हुए हैं. अपने भारतीय समकक्ष से मुलाकात के दौरान अमेरिकी नौसैनिक अधिकारी ने OBOR (वन बेल्ट, वन रोड) और आगामी मालाबार नौसैनिक अभ्यास जैसे मुद्दों पर चर्चा की.

Advertisement
X
अमेरिकी पेसिफिक फ्लीट के कमांडर एडमिरल स्कॉट स्विफ्ट
अमेरिकी पेसिफिक फ्लीट के कमांडर एडमिरल स्कॉट स्विफ्ट

Advertisement

अमेरिका के एक शीर्ष नौसैन्य कमांडर ने कहा है कि चीन की वन बेल्ट, वन रोड परियोजना क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है. एडमिरल स्कॉट स्विफ्ट ने कहा कि दक्षिण चीन सागर विवाद को लेकर बीजिंग की तरफ अमेरिका की नीति में कोई बदलाव नहीं है और क्षेत्र में चीन द्वारा बल के प्रयोग व दबाव को स्वीकार नहीं किया जा सकता.

भारत दौरे पर हैं एडमिरल स्कॉट
अमेरिकी पेसिफिक फ्लीट के कमांडर एडमिरल स्कॉट नौसैनिक सहयोग के मद्देनजर भारत आए हुए हैं. अपने भारतीय समकक्ष से मुलाकात के दौरान अमेरिकी नौसैनिक अधिकारी ने OBOR (वन बेल्ट, वन रोड) और आगामी मालाबार नौसैनिक अभ्यास जैसे मुद्दों पर चर्चा की.

जुलाई में मालाबार नौसैनिक अभ्यास
स्विफ्ट ने कहा कि OBOR पहल पर हर देश में चिंता जाहिर की जा रही है. स्विफ्ट भारत आने से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया में थे और अगला दौरा सिंगापुर का है. एडमिरल स्कॉट ने कहा, 'मालाबार नौसैनिक अभ्यास जुलाई में बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में होना है.'

Advertisement

स्थिर है हिंद महासागर
चीन के 46 अरब डॉलर की लागत वाले वन बेल्ट वन रोड का भी भारत कड़ा विरोध करता रहा है. यह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है. स्विफ्ट ने कहा कि दक्षिण चीन सागर में हो रहे विवाद की तुलना में हिंद महासागर में स्थिरता दिखाई देती है.

Advertisement
Advertisement