scorecardresearch
 

PAK से परमाणु करार की संभावना नहीं: अमेरिका

अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ असैन्य परमाणु समझौते को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही हैं लेकिन इस समझौते की संभावना नहीं है. अमेरिका ने हालांकि माना कि उसके और पाकिस्तान के बीच परमाणु सुरक्षा और संरक्षा से जुड़े मुद्दों पर बातचीत चल रही है.

Advertisement
X
अमेरिका-पाकिस्तान में परमाणु करार की संभावना नहीं
अमेरिका-पाकिस्तान में परमाणु करार की संभावना नहीं

अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ असैन्य परमाणु समझौते को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही हैं लेकिन इस समझौते की संभावना नहीं है. अमेरिका ने हालांकि माना कि उसके और पाकिस्तान के बीच परमाणु सुरक्षा और संरक्षा से जुड़े मुद्दों पर बातचीत चल रही है.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने संवाददाताओं को बताया ‘मुझे पता है कि इस बारे (पाकिस्तान के साथ असैन्य परमाणु समझौते के) में कई तरह की चर्चा हो रही है. मैं ऐसे किसी समझौते पर पहुंचने की संभावना को लेकर बहुत उत्साहित नहीं हूं.’

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अगले सप्ताह राष्ट्रपति बराक ओबामा से अमेरिका में होने जा रही मुलाकात और दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु समझौते के बारे में पूछने पर अर्नेस्ट ने कहा कि इस समय अमेरिका पाकिस्तान और शेष अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ परमाणु सुरक्षा और संरक्षा के मुद्दों पर बातचीत कर रहा है.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया ‘हमें यह विश्वास है कि पाकिस्तान की सरकार उसके परमाणु हथियारों को संभावित खतरों के बारे में अच्छी तरह जानती है और हमें यह भी विश्वास है कि पाकिस्तान के पास एक पेशेवर एवं समर्पित सुरक्षा बल है, जो परमाणु सुरक्षा को लेकर दुनिया की चिंताओं का महत्व समझता है और उसे उच्च प्राथमिकता देता है.’ अर्नेस्ट के अनुसार, उन्हें उम्मीद है कि जिस समझौते को लेकर इतनी चर्चा हो रही है वह अगले सप्ताह नहीं हो रहा है. ‘किंतु अमेरिका और पाकिस्तान परमाणु सुरक्षा के महत्व को लेकर नियमित रूप से बातचीत कर रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement