scorecardresearch
 

अमेरिकी विदेश मंत्री ने जयशंकर से की फोन पर बात, यूक्रेन युद्ध और आतंकवाद पर हुई चर्चा

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शनिवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन में चल रहे युद्ध, आतंकवाद विरोधी अभियान और मुंबई हमलों को लेकर चर्चा हुई. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस दौरान एंटनी ब्लिंकन को धन्यवाद भी दिया.

Advertisement
X
एंटनी ब्लिंकन और जयशंकर (फाइल फोटो)
एंटनी ब्लिंकन और जयशंकर (फाइल फोटो)

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शनिवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने यूक्रेन में चल रहे युद्ध, आतंकवाद विरोधी और अन्य क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ मजबूत और स्पष्ट मैसेज देने के लिए जयशंकर ने ब्लिंकन को धन्यवाद दिया. 

Advertisement

 

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने शनिवार को कॉल के एक रीडआउट में कहा कि दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें आतंकवाद विरोधी सहयोग और यूक्रेन के खिलाफ रूस की निरंतर आक्रामकता शामिल है.  

जयशंकर ने किया ट्वीट 

भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने शनिवार को ट्वीट किया, "अमेरिकी विदेश मंत्री @SecBlinken से बात करके अच्छा लगा. आतंकवाद और 26/11 की जवाबदेही पर उनके मजबूत और स्पष्ट संदेश के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. यूक्रेन संघर्ष और अन्य क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की." 

वीडियो मैसेज के जरिए ब्लिंकन ने किया संबोधित 

एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को मुंबई में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद रोधी समिति (सीटीसी) के एक अनौपचारिक सत्र को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकियों को बिना सजा के जाने देने से गलत संदेश जाएगा.  

Advertisement

मुंबई हमलों की जवाबदेही पर की बात 

ब्लिंकन ने कहा, "हम पीड़ितों और हर जगह के लोगों के लिए मुंबई हमलों के साजिशकर्ताओं को न्याय के दायरे में लाने के लिए जिम्मेदार हैं, जिसमें उनके मास्टरमाइंड भी शामिल हैं." वहीं इस दौरान आंतकवाद पर स्पष्ट और मजबूत संदेश व मुंबई हमलों की जवाबदेही तय करने के लिए ब्लिंकन के आव्हान पर जयशंकर ने उनको धन्यवाद दिया. 

 

Advertisement
Advertisement