scorecardresearch
 

US: चांसलर को धमकाने पर सांसद ने चीनी मीडिया को लताड़ा

तिब्बत के धर्म गुरू दलाई लामा ने 17 जून को सान डियागो में यूनिवर्सिटी में कैलिफोर्निया में एक संबोधन दिया था.

Advertisement
X
दलाई लामा के स्वागत पर बढ़ा बवाल
दलाई लामा के स्वागत पर बढ़ा बवाल

Advertisement

अमेरिका के एक वरिष्ठ सांसद ने दलाई लामा की मेहमाननवाजी करने पर कैलिफोर्निया के एक विश्वविद्यालय और भारतीय मूल के उसके चांसलर को धमकी देने पर चीन के एक समाचार पत्र की आलोचना की है. तिब्बत के धर्म गुरू दलाई लामा ने 17 जून को सान डियागो में यूनिवर्सिटी में कैलिफोर्निया में एक संबोधन दिया था. कैलिफोर्निया की सीनेटर डी फिन्स्टीन ने कहा कि मैं इसे बेहद अनुचित मानती हूं कि चीन की कम्यनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स का एक रिपोर्टर दलाई लामा को बुलाने के लिए यूनिवर्सिटी सान डियागो, उसके चांसलर और उसके छात्रों को धमकी दे रहा है.

वहीं इससे पहले सांसद ने मांग की कि समाचार पत्र को तत्काल माफी मांगनी चाहिए और उस लेख को तत्काल हटाना चाहिए जिसमें चांसलर प्रदीप खोसला के वीजा पर रोक लगाने की धमकी दी गई है साथ ही यह भी कहा गया है कि छात्रों पर रोक लगा कर विश्वविद्यालय को दंडित किया जाएगा. सांसद ने कहा कि समाचार पत्र का यह दिखाना कि दलाई लामा चीन विरोधी अलगाववादी हैं यह भी स्पष्ट रूप से गलत है. उन्होंने कहा कि मैं दलाई लामा को 25 से भी ज्यादा वर्ष से जानती हूं और उनके तथा चीन के बीच हुई हालिया बातचीत में सीधे तौर पर शामिल थी.

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले भी चीनी मीडिया ने भारत पर दक्षिण एशिया में चीन के बढ़ते आर्थिक और राजनीतिक प्रभाव से निपटने के लिए दलाई लामा कार्ड का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था और अरुणाचल प्रदेश में विवादित क्षेत्र में तिब्बती आध्यात्मिक नेता की मेजबानी करने पर नयी दिल्ली को गंभीर परिणाम की चेतावनी दी है.

Advertisement
Advertisement