scorecardresearch
 

अमेरिका में सिख परिवार के 4 सदस्यों की रहस्मयी मौत

अमेरिका के अटलांटा में एक सिख परिवार के 4 सदस्य रहस्यमयी स्थितियों में मृत पाए गए. 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत को पुलिस ‘हत्या-आत्महत्या’ करार दे रही है.

Advertisement
X

अमेरिका के अटलांटा में एक सिख परिवार के 4 सदस्य रहस्यमयी स्थितियों में मृत पाए गए. 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत को पुलिस ‘हत्या-आत्महत्या’ करार दे रही है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार सरताज (12) और गुरतेज (पांच) की गर्दन पर तेज धार वाले हथियार से किये गये वार से मौत हुई, जबकि उनकी मां दमनजीत कौर (47) को सिर पर जोर से प्रहार के कारण चोट आई, जिससे उनकी मौत हो गई.

पुलिस को जॉन्स क्रीक स्थित घर से परिवार के मुखिया शिवेंदर सिंह ग्रोवर (52) का भी शव बरामद हुआ है. जॉन्स क्रीक पुलिस के प्रमुख ऐड डेंसमोर ने बताया, ‘यह बहुत ही बुरा है. जब बच्चों की मौत होती है तो यह हृदय विदारक होता है.’

पुलिस प्रमुख ने कहा कि अभी जांच चल रही है और इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाना है. शिवेंदर ग्रोवर ने मिशिगन विश्वविद्यालय से पढ़ाई की थी और इसके बाद अटलांटा में एक कंपनी में अधिकारी थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement