अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक महिला को अगवा कर उसका रेप करने के मामले में एक सिख टैक्सी चालक को दोषी करार दिया गया है.
42 साल के गुरमीत सिंह को 25 साल की सजा सुनाई गई थी लेकिन यहां की अदालत ने मंगलवार को आदेश दिया कि वह 20 साल सलाखों के पीछे रहेंगे.
पीड़िता एक गैर सरकारी संगठन के साथ काम करती है. उसने सुनवाई के दौरान कहा कि वह मई, 2011 में देर रात एक पार्टी के बाद सिंह की कैब पर सवार हुई थी. वह कार में सो गई और बाद में सिंह ने चाकू की नोंक पर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने कहा कि आज भी वह उस घटना को लेकर सहमी हुई है.