scorecardresearch
 

विकीलीक्स केस: डाटा लीक करने पर मैनिंग को 35 साल कैद

भंड़ाफोड़ करने वाली वेबसाइट विकीलीक्स को सैकड़ों-हजारों गोपनीय अमेरिकी दस्तावेज लीक करने वाले अमेरिकी सैनिक ब्रैडली मैनिंग को अमेरिका की सैन्य अदालत ने 35 वर्ष कारावास की सजा सुनाई.

Advertisement
X
अमेरिकी डाटा लीक करने पर सजा
अमेरिकी डाटा लीक करने पर सजा

भंड़ाफोड़ करने वाली वेबसाइट विकीलीक्स को सैकड़ों-हजारों गोपनीय अमेरिकी दस्तावेज लीक करने वाले अमेरिकी सैनिक ब्रैडली मैनिंग को अमेरिका की सैन्य अदालत ने 35 वर्ष कारावास की सजा सुनाई.

Advertisement

25 वर्षीय मैनिंग को पिछले महीने विभिन्न मामलों में दोषी करार दिया गया था. इराक की एक छावनी में खुफिया विश्लेषक के तौर पर नियुक्त मैनिंग पर दस्तावेजों की कॉपी करने और उन्हें दूसरों को बांटकर जासूसी अधिनियम का उल्लंघन करने सहित कई मामलों में दोष सिद्ध हुआ है.

मैनिंग को अधिकतम 90 वर्ष तक की सजा हो सकती थी. हालांकि उसपर लगे सबसे गंभीर आरोप ‘दुश्मन की मदद करने’ से उसे बरी कर दिया गया.

लीक किए गए दस्तावेज विकीलीक्स वेबसाइट पर प्रकाशित हुए थे. इन दस्तावेजों के कारण अमेरिकी सरकार की बेहद खुफिया जानकारी सार्वजनिक हो गई थी और ओबामा प्रशासन को बहुत शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी.

मैनिंग ने इराक में अमेरिकी हेलीकॉप्टर हमले की वीडियो भी लीक किया था, जिसमें कम से कम नौ लोग मारे गए थे.

Advertisement

अमेरिकी सैन्य न्यायाधीश आर्मी कर्नल डेनिस लिंड ने कहा कि मैनिंग को असम्मानजनक तरीके से सेवा से मुक्त किया जाता है. अमेरिकी सरकार ने मैनिंग के लिए 60 वर्ष कारावास की सजा मांगी थी.

सुनवाई के दौरान मैनिंग ने अदालत को संबोधित करते हुए अपने काम के लिए माफी मांगी थी और कहा था कि 'मुझे माफ कर दीजिए, मैंने संयुक्त राज्य अमेरिका को तकलीफ पहुंचाई.'

Advertisement
Advertisement