scorecardresearch
 

डायबिटीज की ये तीन नई दवाएं हैं खतरनाक

डाइबिटीज़ की तीन नई टाइप-2 दवाओं को अमेरिका ने स्वास्थ्य के लिए ख़तरनाक़ बताया है. इनमें से दो हाल ही में भारत में लॉंच की गई हैं.

Advertisement
X

डायबिटीज की तीन नई टाइप-2 दवाओं को अमेरिका ने स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बताया है. इनमें से दो हाल ही में भारत में लॉन्च की गई हैं.

Advertisement

अमेरिका के ड्रग रेगुलेटर के अनुसार इन दवाओं के सेवन से एसिडोसिस होने का खतरा है, जिसके लिए ईलाज की जरूरत पड़ सकती है.

अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने डॉक्टरों और डायबिटीज के मरीजों को चेताया है. इन दवाओं को सेहत के लिए खतरा बताया गया है कैनाग्लाइफ़्लोज़िन, डैपाग्लाइफ़्लोज़िन और एम्पाग्लाइफ़्लोज़िन.

एफ़डीए का दावा है कि ये तीनों नई दवाएं ब्लड शुगर को कम करने के लिए किडनी को इस क़ाबिल बनाती हैं कि वो मूत्र के रास्ते शुगर को निकालने में सक्षम हो सके. जबकि टाइप 2 में इस्तेमाल की जाने वाली अन्य दवाएं इस काम के लिए पैनक्रियाज (पाचक ग्रन्थि) का इस्तेमाल करती हैं.

हालांकि इन दवाओं पर अमेरिका में अब तक रोक नहीं लगाई गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement