scorecardresearch
 

China vs Taiwan: 14 साल पहले जब भारत आई थीं नैंसी पेलोसी, और ऐसे ही भड़क गया था चीन

Nancy Pelosi in Taiwan : अमेरिका की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने ताइवान की धरती से चीन को साफ संदेश दे दिया कि ताइवान में लोकतंत्र की रक्षा के लिए अमेरिका प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, दुनिया में लोकतंत्र और निरंकुशता के बीच संघर्ष चल रहा है. अमेरिका ताइवान से किए वादों पर पीछे नहीं हटेगा.

Advertisement
X
नैंसी पेलोसी ने 1991 में बीजिंग में बैनर लहराकर विरोध दर्ज कराया था.
नैंसी पेलोसी ने 1991 में बीजिंग में बैनर लहराकर विरोध दर्ज कराया था.

अमेरिकी सीनेट की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे की दुनियाभर में चर्चा है. पेलोसी के इस दौरे से चीन आगबबूला हो गया है. यहां तक कि इस दौरे के बीच चीन के 21 लड़ाकू विमान ताइवान के एयर डिफेंस जोन में घुस गए. चीन की तमाम धमकियों के बावजूद नैंसी पेलोसी ताइवान पहुंचीं. इतना ही नहीं उन्होंने ताइवान की धरती से चीन को साफ संदेश दे दिया कि ताइवान में लोकतंत्र की रक्षा के लिए अमेरिका प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, दुनिया में लोकतंत्र और निरंकुशता के बीच संघर्ष चल रहा है. अमेरिका ताइवान से किए वादों पर पीछे नहीं हटेगा. नैंसी पेलोसी द्वारा ताइवान को समर्थन चीन के लिए 'घाव पर नमक छिड़कने' जैसा है. लेकिन यह पहला मौका नहीं है, जब नैंसी पेलोसी ने चीन की दुखती रग पर हाथ रखा हो, वे इससे पहले 1991 और 2008 में भी चीन के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी हैं. 

Advertisement

कौन हैं नैंसी पेलोसी ? 

नैंसी पेलोसी अमेरिकी सीनेट की स्पीकर हैं. अमेरिका में स्पीकर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के बाद तीसरा सबसे बड़ा पद है. नैंसी का ये चौथा कार्यकाल है और इस बार 2019 से वे इस पद पर हैं. नैंसी 81 साल की हैं. वे एक राजनीतिक परिवार से आती हैं. उनके पिता बाल्टीमोर के मेयर रहे हैं. उन्हें कांग्रेस में भी 5 बार शहर का नेतृत्व किया है. नैंसी के भाई भी बाल्टीमोर के मेयर रहे हैं.  

चीन के विरोध के बावजूद ताइवान पहुंचीं नैंसी पेलोसी

नैंसी पेलोसी 1987 में पहली बार सांसद बनी थीं. वे जॉर्ज बुश के शासन में 2007 में हाउस स्पीकर चुनी गई थीं. यह उनका स्पीकर के तौर पर चौथा कार्यकाल है. वे अमेरिकी सरकार में तीसरे सबसे बड़े पद पर हैं. नैंसी पेलोसी का ताइवान का ये दौरा 25 साल में अमेरिका के किसी भी चुने हुए सर्वोच्च नेताओं में पहला दौरा है. इससे पहले 1997 में तत्कालीन हाउस स्पीकर न्यूट गिनरिच ने ताइवान का दौरा किया था. 

Advertisement

नैंसी पेलोसी ने चीन को कब-कब चिढ़ाया? 

यह पहला मौका नहीं है, जब नैंसी पेलोसी ने चीन को चिढ़ाया हो. चीन से उनका पंगा करीब तीन दशक पुराना है. वे लंबे समय से चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी का विरोध करती आई हैं. 

1991 में बीजिंग में लहराया बैनर

पेलोसी 1991 में बीजिंग दौरे पर पहुंचीं थीं. इस दौरान पेलोसी अपने साथी नेताओं और रिपोर्टर्स के साथ थियानमेन स्क्वॉयर पहुंची थीं. यहां उन्होंने एक बैनर लहराया था. इसमें लिखा था, 'To those Who died died for democracy in china' यानी 'उनके लिए जो चीन में डेमोक्रेसी के लिए मारे गए'. दरअसल, थियानमेन स्क्वॉयर पर 1989 में कुछ छात्रों ने डेमोक्रेसी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान सेना ने उन पर गोलियां चलाई थीं और बुलडोजर चलवा दिया था. इसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी. 

 

जब चीन का विरोध दरकिनार कर दलाई लामा से की मुलाकात

नैंसी पेलोसी 2008 में भारत दौरे पर आई थीं. इस दौरान उन्होंने धर्मशाला में तिब्बत के धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की थी. चीन दलाई लामा को अपना दुश्मन मानता है. चीन ने नैंसी पेलोसी के इस दौरे का काफी विरोध भी किया था. इसके बावजूद नैंसी ने 9 सांसदों के साथ दलाई लामा से मुलाकात की थी. 

Advertisement
नैंसी पेलोसी ने 2008 में धर्मशाला में दलाई लामा से मुलाकात की थी

नैंसी पेलोसी जब 2017 में भारत आईं, तब भी उन्होंने दलाई लामा से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अमेरिका तिब्बती लोगों, उनकी आस्था, संस्कृति और भाषा के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करता है. 

 


 

 

Advertisement
Advertisement