scorecardresearch
 

विकीलीक्स का दावा- अमेरिका ने टेप करवाई फ्रांसीसी राष्ट्रपतियों की बातचीत

विकीलीक्स के सनसनीखेज खुलासों का दौर अब तक थमा नहीं है. फ्रांसीसी मीडिया ने विकीलीक्स फाइलों का हवाला देते हुए कहा है कि अमेरिका ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपतियों- जैक शिराक और निकोलस सरकोजी सहित मौजूदा राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद की बातचीत को टेप किया.

Advertisement
X

विकीलीक्स के सनसनीखेज खुलासों का दौर अब तक थमा नहीं है. फ्रांसीसी मीडिया ने विकीलीक्स फाइलों का हवाला देते हुए कहा है कि अमेरिका ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपतियों- जैक शिराक और निकोलस सरकोजी सहित मौजूदा राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद की बातचीत को टेप किया.

Advertisement

फ्रांसीसी अखबार 'लिबरेशन' और मीडियापार्ट वेबसाइट ने बताया कि यह जासूसी 2006 से 2012 के बीच की गई. विकीलीक्स पहले भी इस तरह के खुलासे करता रहा है.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति के एक प्रमुख सहयोगी ने बताया, ‘इन खुलासों के कारण फ्रांस का शीर्ष नेतृत्व पहली बार रक्षा परिषद की बैठक बुलाने जा रहा है. इसमें मीडिया में आई रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी.’ इन दस्तावेजों में से पांच अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी से हैं. अंतिम दस्तावेज 22 मई, 2012 का है.

Advertisement
Advertisement