scorecardresearch
 

ट्विटर पर CIA की मजाकिया अंदाज में एंट्री

अमेरिका की शीर्ष गुप्तचर संस्था केंद्रीय जांच एजेंसी (CIA) ने ट्विटर के अपने अधिकारिक पेज से पहला ट्वीट किया.

Advertisement
X
CIA का आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल
CIA का आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल

अमेरिका की शीर्ष गुप्तचर संस्था केंद्रीय जांच एजेंसी (CIA) ने ट्विटर के अपने अधिकारिक पेज से पहला ट्वीट किया. सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को एक अधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति से एजेंसी ने यह सूचना दी कि सीआईए अब सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक और ट्विटर पर भी मौजूद है.

Advertisement

दो घंटे के भीतर ही इस पोस्ट को 90 हजार लोगों ने रिट्वीट किया, जबकि 115,000 लोगों ने इसे फॉलो किया.

सीआईए ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, हम ना इसकी पुष्टि कर सकते हैं या खारिज कर सकते हैं कि यह हमारा पहला ट्वीट है.

अगले ट्वीट में सीआईए द्वारा लिखा गया, 'ट्विटर पर किए गए स्वागत के लिए धन्यवाद! हम आपके साथ #unclassified कंटेंट शेयर करेंगे.'

 

सीआईए के निदेशक जॉन ब्रेनान ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, 'एजेंसी का फेसबुक और ट्विटर पर आने का मकसद है लोगों से सीधा संवाद स्थापित करना और एजेंसी के मिशन, इतिहास सहित तमाम गतिविधियों के बारे में लोगों को जानकारी देना है.' हालांकि एजेंसी ने कोई गोपनीय जानकारी पोस्ट नहीं की है.

Advertisement
Advertisement