अमेरिका की शीर्ष गुप्तचर संस्था केंद्रीय जांच एजेंसी (CIA) ने ट्विटर के अपने अधिकारिक पेज से पहला ट्वीट किया. सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को एक अधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति से एजेंसी ने यह सूचना दी कि सीआईए अब सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक और ट्विटर पर भी मौजूद है.
दो घंटे के भीतर ही इस पोस्ट को 90 हजार लोगों ने रिट्वीट किया, जबकि 115,000 लोगों ने इसे फॉलो किया.
सीआईए ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, हम ना इसकी पुष्टि कर सकते हैं या खारिज कर सकते हैं कि यह हमारा पहला ट्वीट है.
अगले ट्वीट में सीआईए द्वारा लिखा गया, 'ट्विटर पर किए गए स्वागत के लिए धन्यवाद! हम आपके साथ #unclassified कंटेंट शेयर करेंगे.'
We can neither confirm nor deny that this is our first tweet.
— CIA (@CIA) June 6, 2014
Thank you for the @Twitter welcome! We look forward to sharing great #unclassified content with you.
— CIA (@CIA) June 7, 2014
सीआईए के निदेशक जॉन ब्रेनान ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, 'एजेंसी का फेसबुक और ट्विटर पर आने का मकसद है लोगों से सीधा संवाद स्थापित करना और एजेंसी के मिशन, इतिहास सहित तमाम गतिविधियों के बारे में लोगों को जानकारी देना है.' हालांकि एजेंसी ने कोई गोपनीय जानकारी पोस्ट नहीं की है.