अमेरिका के इलिनॉइस राज्य के रॉकफोर्ड शहर में 30 हजार स्क्वायर फुट में बने एक पुराने चर्च को गुरुद्वारे में तब्दील किया जा रहा है. इस काम में वहां की सरकार सिख समुदाय की मदद कर रही है.
नानकसर मंदिर के सुपरवाइजर बाबा दलजीत सिंह जी ने कहा, 'कई दिनों से बंद पड़े चर्च में मरम्मत का काम चल रहा है. जैसे ही काम पूरा होगा, यह एक गुरुद्वारे में तब्दील हो जाएगा.' उन्होंने कहा, 'शहर में सैंकड़ों सिख परिवार रहते हैं. लेकिन यहां एक भी गुरुद्वारा नहीं है.'
बाबाजी ने कहा कि लोगों को शिकागो मिल्कावाउकी या मैडिसन तक ड्राइव करके जाना पड़ता है. इसलिए शहर में एक गुरुद्वारा बन जाने से सिखों को बहुत सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि हमें लोगों का नैतिक समर्थन चाहिए. हम लोगों तक ये विचार पहुंचाना चाहते हैं कि आस पास एक मदिंर के होने से समाज का कितना भला हो सकता है.
रेनोवेशन के बाद चर्च का सामान स्थानीय चर्च को दान कर दिया जाएगा.