scorecardresearch
 

अमेरिका में बर्फीले तूफान ने ली 6 लोगों की जान

अमेरिका में आए बर्फीले तूफान ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिसके परिणामस्वरूप बुधवार को राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. ठंडे मौसम के कारण हुई दुर्घटनाओं में अभी तक एक बच्चे सहित कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X

अमेरिका में आए बर्फीले तूफान ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिसके परिणामस्वरूप बुधवार को राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. ठंडे मौसम के कारण हुई दुर्घटनाओं में अभी तक एक बच्चे सहित कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

सीएनएन की रपट के अनुसार इंडियाना के अधिकांश क्षेत्रों में बर्फ की छह से 12 इंच मोटी परत जम गई है. बर्फ हटाने वाली लगभग 350 गाड़ियां शहर की सड़कों को साफ करने के काम में लगी हैं.

न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू क्यौमो ने कहा कि लोग गैर जरूरी यात्राएं न करें. क्यौमो ने बताया, 'राज्य के अधिकांश हिस्सों में सर्दी का असर देखने को मिल रहा है, इसलिए एहतियात के तौर पर हमनें आपातकालीन संचालन केंद्र खोल दिए हैं.'

न्यूयार्क पुलिस ने बताया कि इंटरस्टेट 84 और टेकोनिक स्टेट पार्कवे को कर्मचारियों द्वारा बर्फ हटाने तक कुछ घंटों के लिए बंद किया गया था. बर्फीले तूफान के कारण विमानों की आवाजाही भी खासी प्रभावित हुई है. एक वक्त अधिकांश उड़ानें अपने निर्धारित समय से चार घंटे से भी अधिक समय की देरी से चल रही थीं.

Advertisement
Advertisement