scorecardresearch
 

अमेरिका तक पहुंची JNU की आग, गिरफ्तारी के विरोध में छात्रों ने की रैली

जेएनयू विवाद सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी तूल पकड़ता नजर आ रहा है. अमेरिकी की दो यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने कन्हैयार कुमार समेत बाकी छात्रों की गिरफ्तारी के विरोध में रैली की.

Advertisement
X
न्यायिक हिरासत में है कन्हैया कुमार
न्यायिक हिरासत में है कन्हैया कुमार

Advertisement

यहां दो अमेरिकी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी देशद्रोह और आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार किए गए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के विद्यार्थियों के प्रति समर्थन दिखाने के लिए एकत्रित हुए. समाचारपत्र 'वॉशिंगटन स्क्वायर' की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (एनवाईयू) और कूपर यूनियन कॉलेज के विद्यार्थी जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अन्य छात्रों के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए वॉशिंगटन स्क्वायर पार्क में इकट्ठा हुए.

भारतीय मूल के छात्र भी हुए शामिल
रैली में भारतीय-अमेरिका विद्यार्थी भी शामिल थे. रैली के दौरान एक भारतीय-अमेरिकी छात्रा ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कन्हैया की गिरफ्तारी के बारे में जागरूकता लाना है. अंजना श्रीधर ने कहा, 'कन्हैया को सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने की वजह से गिरफ्तार किया गया. हालांकि, उन्होंने वास्तव में सरकार के खिलाफ कुछ नहीं बोला था. वह सिर्फ कविता पढ़ रहे थे.'

Advertisement

कन्हैया की मारपीट और गिरफ्तारी का विरोध
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की एक छात्र कार्यकर्ता सुमति कुमार ने कहा कि वह जेएनयू के विद्यार्थियों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए रैली में शामिल हुई हैं. आरोप है कि जेएनयू के आरोपी छात्रों के साथ मारपीट की गई और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

मानव विज्ञान की प्रोफेसर तेजस्विनी घांटी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि विद्यार्थियों ने जेएनयू के विद्यार्थियों के समर्थन में आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटियों को सभी विचारों का एक खुला मंच होना चाहिए.

क्या है मामला?
गौरतलब है कि 9 फरवरी को अफजल गुरु की बरसी के मौके पर जेएनयू में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान वहां देशविरोधी नारे लगाए गए थे. एक वीडियो सामने आई थी जिसमें जेएनयू छात्र संघ का अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी नारे लगाते दिख रहा था. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल वो न्यायिक हिरासत में है. बाद में इस मामले में उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्या, रामा नागा और आशुतोष समेत पांच अन्य छात्रों के नाम भी सामने आए. फिलहाल उमर खालिद और अनिर्बान पुलिस के सामने सरेंडर कर कर चुके हैं.

पहले भी उठी आवाजें
पहली बार नहीं है जब जेएनयू छात्रों की गिरफ्तारी के विरोध में विद्यार्थियों ने विरोध किया है. इससे पहले जाधवपुर यूनिवर्सिटी में भी इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की गई थी. आईआईटी मद्रास और आईआईटी मुंबई में भी इसके खिलाफ आवाजें उठी थी.

Advertisement
Advertisement