अमेरिका में इतिहास के एक शिक्षक को हाल ही में चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना नाजी तानाशाह अडोल्फ हिटलर से करना भारी पड़ गया. इस वजह से 65 वर्षीय हिस्ट्री टीचर फ्रेंक नवारो को सस्पेंड कर दिया गया है.
फ्रेंक अमेरिका के कैलिफॉर्निया स्थित माउंटेन व्यू हाई स्कूल में इतिहास पढ़ाते थे. एक अभिभावक ने उनके क्लास में दिए इस बयान पर स्कूल को ईमेल लिख चिंता जताई. जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.
नवारो पिछले 40 साल से स्कूल में पढ़ा रहे थे. लेकिन इस शिकायत के बाद स्कूल ने उनकी एक नहीं सुनी और सीधे बाहर का रास्ता दिखा दिया. उन्होंने स्कूल के इस फैसले पर ऐतराज जताते हुए कहा कि 'मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मुझसे अभिव्यक्ति की आजादी छीनी जा रही है. जो भी मैनें कहा उसका तार्किक आधार था.'