अमेरिका ने भारत को सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय सहयोगी बताया है. हालांकि इसके साथ ही अमेरिका ने भारत की घटती वृद्धि दर और सुधार प्रक्रिया की धीमी रफ्तार पर चिंता जताई है.
संसदीय सुनवाई के दौरान दक्षिण और मध्य एशिया के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने कहा कि दक्षिण एशिया पर कोई भी चर्चा भारत के साथ शुरू होगी. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर समस्याओं की वजह से वहां अमेरिका के अवसर घट रहे हैं.
ब्लेक ने कहा, ‘क्षेत्र में भारत हमारा सबसे भरोसेमेंद और विश्वसनीय सहयोगी है. इस पर क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग और विस्तार का निर्माण हुआ है’. हालांकि, उन्होंने कहा कि मुख्य चुनौती भारत की घटती आर्थिक वृद्धि दर की है. निवेश में कमी की वजह से वृद्धि दर घटी है. इसके अलावा पिछले कुछ साल में सुधारों की प्रक्रिया धीमी हुई है.