scorecardresearch
 

US: मेक्सिको में घात लगाकर आतंकी हमला, चार सुरक्षाकर्मी समेत 6 की मौत

राज्य के गवर्नर एनरिक अल्फ़ारो ने कहा कि जलिस्को के अटॉर्नी जनरल के ऑफिस मे काम करने वाले पुलिस और अधिकारियों पर यह अटैक हुआ है. गवर्नर ने कहा कि विस्फोट अपराधियों द्वारा बिछाए गए "जाल" के कारण हुआ.

Advertisement
X
आतंकी हमले के बाद मौके पर पड़ताल करते सुरक्षाकर्मी (फोटो क्रेडिट-AFP)
आतंकी हमले के बाद मौके पर पड़ताल करते सुरक्षाकर्मी (फोटो क्रेडिट-AFP)

पश्चिमी मेक्सिको में संदिग्ध गिरोह ने बम ब्लास्ट कर 6 लोगों की जान ले ली. मरने वालों में 4 सुरक्षा अधिकारी और दो नागरिक शामिल हैं. इसके साथ ही एक दर्जन से ज्यादा लोग इस हमले में घायल हो गए हैं. इस अटैक को स्थानीय सरकार ने आतंकी हमला करार दिया है. बताया जा रहा है कि ये बम सड़क पर बिछाए गए थे. अधिकारियों ने कहा कि यह एक ड्रग कार्टेल द्वारा घात लगाकर किया गया हमला था.

Advertisement

राज्य के गवर्नर एनरिक अल्फ़ारो ने कहा कि जलिस्को के अटॉर्नी जनरल के ऑफिस मे काम करने वाले पुलिस और अधिकारियों पर यह अटैक हुआ है. ये ब्लास्ट काफी डरावना था. इससे साफ पता चलता है कि ये संगठित अपराध समूह की करतूत है.

अल्फ़ारो ने बताया कि राज्य की राजधानी ग्वाडलाजारा के दक्षिण में त्लाजोमुल्को नगर पालिका में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 6 हो गई है. जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं. गवर्नर ने कहा कि विस्फोट अपराधियों द्वारा बिछाए गए "जाल" के कारण हुआ. जिन्होंने फोन पर एक अज्ञात सूचना दी थी कि घटनास्थल पर मानव अवशेष दबे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह कॉल इसलिए थी ताकि हमारी पुलिस वहां जाए और उन पर इन विस्फोटक उपकरणों से हमला किया जा सके.

गवर्नर ने बताया कि 2 लोग वहां से गुजर रहे थे, तभी ये ब्लास्ट हुआ. दोनों नागरिक इस हमले की चपेट में आ गए. गवर्नर ने कहा कि  घायलों में 12 नागरिक भी हैं, जिनमें नौ, 13 और 14 साल के तीन बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है. अल्फारो ने अज्ञात ड्रग कार्टेल पर मौतों का आरोप लगाते हुए कहा कि यह एक क्रूर आतंकवादी हमला है. उन्होंने कहा कि वह नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस एस्कॉर्ट को अस्थायी रूप से निलंबित कर रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement