scorecardresearch
 

परमाणु हथियारों के आधुनिकीकरण पर 1200 अरब डॉलर खर्च करेगा अमेरिका

अमेरिकी कांग्रेस के बजट विश्लेषकों का अनुमान है कि अमेरिका के अपने मौजूदा परमाणु हथियारों में आमूल-चूल बदलाव करते हुए उनका आधुनिकीकरण करने की दीघर्कालिक योजना पर काम कर रहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

पूरी दुनिया में जिस तरह देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है, उसे देखते हुए सभी अपने-अपने रक्षा तंत्र को मजबूत करने में लग गए हैं. एक तरह से पूरी दुनिया में हथियारों की होड़ मची हुई है.

नॉर्थ कोरिया से लगातार तनातनी की स्थिति के चलते अमेरिका ने भी अपने हथियारों के जखीरे को मजबूत करने का फैसला लिया है.

अमेरिकी कांग्रेस के बजट विश्लेषकों का अनुमान है कि अमेरिका के अपने मौजूदा परमाणु हथियारों में आमूल-चूल बदलाव करते हुए उनका आधुनिकीकरण करने की दीघर्कालिक योजना पर काम कर रहा है. इसके लिए अमेरिका 1200 अरब डॉलर खर्च करने वाला है.

कांग्रेसनल बजट कार्यालय की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हथियारों के आधुनिकीकरण के काम में 30 वर्ष लग जाएंगे और इन 30 वर्षों के दौरान अमेरिका इस पर 1200 अरब डॉलर खर्च करेगा. इसके तहत फिलहाल पुराने माने जा रहे सभी परमाणु हथियारों को बदल दिया जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान परमाणु हथियारों में आमूल-चूल परिवर्तन करने की बात कही थी.

Advertisement
Advertisement