scorecardresearch
 

ओबामा का कबूलनामा, अमेरिका ने किया था संदिग्धों को प्रताड़ित

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ये माना है कि वो जानते थे कि 11 सितंबर के हमले के बाद सीआईए ने संदिग्ध बंदियों को प्रताड़ित किया था. समझा जाता है कि अमेरिकी प्रशासन जल्द ही सीनेट की एक रिपोर्ट जारी करेगा जिसमें 11 सितंबर के हमले के बाद संदिग्ध उग्रवादियों को सीआईए के एजेंटों द्वारा दी गई प्रताड़ना की तकनीक का ब्यौरा होगा.

Advertisement
X
बराक ओबामा (फाइल फोटो)
बराक ओबामा (फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ये माना है कि वो जानते थे कि 11 सितंबर के हमले के बाद सीआईए ने संदिग्ध बंदियों को प्रताड़ित किया था. समझा जाता है कि अमेरिकी प्रशासन जल्द ही सीनेट की एक रिपोर्ट जारी करेगा जिसमें 11 सितंबर के हमले के बाद संदिग्ध उग्रवादियों को सीआईए के एजेंटों द्वारा दी गई प्रताड़ना की तकनीक का ब्यौरा होगा.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा ‘11 सितंबर के हमले के बाद हमने कुछ ऐसी चीजें कीं जो गलत थीं. हमने बहुत सारा काम ऐसा किया जो सही था लेकिन हमने कुछ लोगों को प्रताड़ित किया. हमने कुछ ऐसी चीजें कीं जो हमारे मूल्यों के विपरीत थीं.

ओबामा ने कहा कि वह समझते हैं कि ऐसा क्यों हुआ. उन्होंने कहा, 'यह याद करना महत्वपूर्ण है कि ट्विन टॉवर गिराए जाने और पेंटागन पर हमले तथा पेन्सिलवानिया में विमान गिराए जाने के बाद लोग कितने डर गए थे और लोग यह नहीं जानते थे कि क्या और हमले होंगे. हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों और हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा दलों पर इससे निपटने के लिए गहरा दबाव था.’

राष्ट्रपति ने कहा ‘लेकिन हमने कुछ ऐसी चीजें कीं जो गलत थीं, रिपोर्ट यही बताती है. इसीलिए, राष्ट्रपति बनने के बाद मैंने सबसे पहले पूछताछ के कुछ खास तरीकों पर रोक लगाई. यह बात रिपोर्ट में है.’

Advertisement
Advertisement