इजरायल और हमास युद्ध के बीच लाल सागर में अमेरिका के एक युद्धपोत (Warship) और कई कमर्शियल जहाजों पर हमला हुआ है. कहा जा रहा है कि इन जहाजों पर ड्रोन हमला हुआ है. पेंटागन ने इसकी जानकारी दी है.
यमन के हौती विद्रोहियों ने बाद में दो जहाजों पर हमले का दावा करते हुए इसे इजरायल से जोड़ा. हालांकि अमेरिकी नौसैनिक पोत पर हमले को स्वीकार नहीं किया. इस हमले को संभावित रूप से मिडईस्ट में समुद्री हमलों के मद्देनजर एक बड़ी घटना के तौर पर देखा जा रहा है.
पेंटागन ने बताया कि हम लाल सागर में अमेरिकी युद्धपोत और कमर्शियल पोतों पर हमले की खबरों से वाकिफ हैं.इस मामले में अधिक जानकारी आने पर अवगत कराया जाएगा.
मैरीटाइम सिक्योरिटी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि लाल सागर में कमर्शियल जहाज पर ड्रोन हमला किया गया. अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, यह हमला सुबह लगभग 10 बजे शुरू हुआ और लगभग पांच घंटों तक हमले होते रहे.
बता दें कि यमन में ईरान समर्थित हौती विद्रोही लाल सागर में जहाजों पर सिलसिलेवार हमले कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि इजरायल को निशाना बनाते हुए ये ड्रोन और मिसाइल हमले किए जा रहे हैं. हालांकि, हौती की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है.