अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के विकास के लिए भारतीय-अमेरिकियों से जिस तरह की भूमिका निभाने का आह्वान किया है, वे उसका स्वागत करते हैं.
ओबामा ने कल यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मोदी के साथ अपनी घंटे भर की मुलाकात के बाद कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में बड़ी संख्या में और बहुत सफल भारतवंशी समुदाय से भारत की प्रगति में अपनी प्रतिभा का योगदान देने का आह्वान किया.' ओबामा ने कहा, 'इसका हम स्वागत करते हैं.' प्रधानमंत्री ने यहां सिलिकॉन वैली की अपनी यात्रा के बारे में बात की और इस बारे में भी विचार रखे कि इससे भारत के विकास में किस तरह मदद मिलेगी.
मोदी ने कहा, 'मैं सप्ताहांत में सिलिकॉन वैली में था. मैंने अमेरिकी नवाचार और उद्यमिता की ताकत महसूस की जो अमेरिकी सफलता के लिए आधार प्रदान करती है.' उन्होंने कहा, 'मैंने अपने रिश्ते की संचालक शक्ति को भी देखा जिसमें युवा, प्रौद्योगिकी और नवाचार है. इसके अलावा मानवीय प्रगति को बढ़ाने में भारतीयों और अमेरिकियों की स्वाभाविक साझेदारी भी शामिल है.'
इस सिलसिले में भारतीय प्रधानमंत्री ने ‘स्टार्ट अप कनेक्ट’ आयोजन का भी जिक्र किया.
-इनपुट भाषा