अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में अपने घर आए एक पुलिसकर्मी को उसकी इच्छा के विरुद्ध शराब के नशे में चूमने के बाद एक 62 वर्षीय महिला को हिरासत में ले लिया गया.
अमेरिकी समाचार पत्र 'द सन' में बुधवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, अपने पड़ोसी के साथ हुए झगड़े में बुलाए गए पुलिस अधिकारी की नाक पर पेगी हिल ने जबरन चुंबन ले लिया. हिल से दूर हटते हुए पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर अपनी नाक पर लग गए लार को साफ किया और हिल के हाथ बांधकर ले गया.
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, 'उसने उसे बुलाया और उसकी इच्छा के विरुद्ध उसकी नाक चूम ली.. वह उससे दूर हटा, अपनी नाक पर लगी लार पोंछी, उसे हिरासत में लेने का प्रयास किया, जिस पर खुद को छुड़ाने लगी.' हिल ने अपने शराब पीए हुए होने को स्वीकार किया तथा अब उन्हें 19 जुलाई को अदालत का सामना करना होगा.