scorecardresearch
 

अमेरिका में बस से उतरते समय एशियाई छात्रा पर हमला, 56 साल की महिला ने मारा चाकू, गिरफ्तार

अमेरिका में इंडियाना यूनिवर्सिटी की छात्रा पर बस से उतरते समय सिर पर हमला किया गया. 56 साल की महिला ने 18 साल की छात्रा पर चाकू से कई बार वार किया था. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement
X
आरोपी महिला (फोटो-AP)
आरोपी महिला (फोटो-AP)

अमेरिका की इंडियाना यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट को 56 वर्षीय महिला ने कई बार चाकू मारकर घायल कर दिया. यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि महिला ने स्टूडेंट पर हमला इसलिए किया क्योंकि वह एशियाई है. 

Advertisement

ब्लूमिंगटन पुलिस ने कहा कि पीड़िता ने बताया कि वह बुधवार दोपहर ब्लूमिंगटन ट्रांजिट बस में बाहर निकलने के दरवाजे के खुलने का इंतजार कर रही थी तभी एक अन्य यात्री ने उसके सिर पर वार करना शुरू कर दिया. बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में हमले से पहले दोनों महिलाओं के बीच कोई बातचीत होती हुई नहीं दिखाई दी. 

बस में सवार एक गवाह ने स्टूडेंट की हमलावर का पीछा किया और पुलिस से संपर्क किया, जिसने बाद में ब्लूमिंगटन की बिली आर डेविस को गिरफ्तार कर लिया. अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, डेविस पर हत्या के प्रयास और गंभीर बैटरी का आरोप लगाया गया है. चाकू से कई बार हमले किए जाने के कारण पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है.  

न्यूज एजेंसी एपी ने WNDU-TV के हवाले से बताया कि अदालत के दस्तावेजों से पता चलता है कि डेविस ने कहा कि पीड़िता को उसकी नस्ल के कारण निशाना बनाया गया था. वहीं WRTV-TV की रिपोर्ट में अदालत के रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा गया है कि आरोपी डेविस ने पुलिस को बताया कि उसने महिला के सिर पर फोल्डिंग चाकू से कई बार वार किया क्योंकि इससे हमारे देश को उड़ाने के लिए एक व्यक्ति कम होगा. हालांकि इस रिपोर्ट में हमलावर महिला के वकील का जिक्र नहीं किया गया है. 

Advertisement

यूनिवर्सिटी ने कहा- एशियाई विरोधी नफरत

इंडियाना यूनिवर्सिटी के विविधता, समानता और मल्टीकल्चरल अफेयर्स के वाइस प्रेसिडेंट जेम्स विंबश ने एक बयान में कहा कि इस हफ्ते, ब्लूमिंगटन को याद दिलाया गया कि एशियाई विरोधी नफरत वास्तविक है. इससे हमारे समुदाय पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि किसी को भी उनकी पृष्ठभूमि, नस्लीय या विरासत के कारण उत्पीड़न या हिंसा का सामना नहीं करना चाहिए. इसके बजाय, हमारे परिसर और सामुदायिक संस्कृति को बनाने वाली पहचान और दृष्टिकोण की विशाल विविधता के कारण ब्लूमिंगटन और IU समुदाय मजबूत हैं.

मेयर ने जारी किया घटना पर बयान

बता दें कि ब्लूमिंगटन दक्षिणी इंडियाना में है. यहां के मेयर जॉन हैमिल्टन ने कहा कि बस में स्टूडेंट के ऊपर हमले जैसे व्यवहार को स्वीकार्य नहीं किया जा सकता और इससे तदनुसार निपटा जाएगा. मेयर ने शनिवार को एक बयान में कहा, "हम जानते हैं कि जब इस तरह की नस्लीय प्रेरित घटना पूरे समुदाय में प्रतिध्वनित होती है तो यह हमें कम सुरक्षित महसूस करा सकती है. हम एशियाई समुदाय और उन सभी के साथ खड़े हैं जो इस घटना से खतरा महसूस करते हैं." 

 

Advertisement
Advertisement