scorecardresearch
 

महिला ने फेसबुक पर ठोका 7 अरब रुपये का दावा

एक अमेरिकी महिला ने फेसबुक पर 7 अरब 44 करोड़ 76 लाख 50 हजार रुपयों का केस दायर किया है. महिला का कहना है कि फेसबुक ने उनके दोस्‍त द्वारा पोस्‍ट की गई पॉर्न तस्‍वरों को डिलीट नहीं किया था.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

एक अमेरिकी महिला ने फेसबुक पर 7 अरब 44 करोड़ 76 लाख 50 हजार रुपयों का केस दायर किया है. महिला का कहना है कि फेसबुक ने उनके दोस्‍त द्वारा पोस्‍ट की गई पॉर्न तस्‍वरों को डिलीट नहीं किया था.

Advertisement

खबर है कि टेक्‍सास की मरियम अली ने कई बार फेसबुक को अपने दोस्‍त आदिल शाह खान द्वारा पोस्‍ट की आपत्तिजनक तस्‍वीरों को डिलीट करने की रिक्‍वेस्‍ट डाली थी, लेकिन फेसबुक ने ऐसा कुछ नहीं किया.

मुकदमे में कहा गया है कि शाह ने अली के नाम से फेसबुक अकाउंट तैयार किया और उसमें ढेरों आपत्तिजनक तस्‍वीरें पोस्‍ट की. उसके प्राइवेसी नियमों का उल्‍लंघन किया. मरियम के वकील का कहना है कि उसने अली से पांच साल पहले ही दोस्‍ती खत्‍म कर ली थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement