अमेरिका में एक बार फिर एक सिरफिरे बंदूकधारी ने कहर बरपाया है. साउथ कैरोलीना में एक बंदूकधारी ने दो सुरक्षाकर्मियों और अपने सौतेले पिता की हत्या करने के बाद खुद को गोली मार ली.
ग्रीनविले काउंटी के शेरिफ स्टीव लोफ्टिस ने बताया कि 23 साल के इवान केसी बेनेट ने गुरुवार रात सुरक्षाकर्मियों को गोली मारी लेकिन उस वक्त उसकी पहचान या गिरफ्तारी नहीं हो सकी. ग्रीनविले के अंतरिम पुलिस प्रमुख माइक गैमब्रेल ने बताया कि बेनेट ने सोमवार को अपने सौतेले पिता को मार डाला और फिर ग्रीनविले काउंटी के कानून प्रवर्तन केंद्र की ओर चला गया. वहां उसने खुद को गोली मारने से पहले खिड़कियों पर गोलियां चलाईं और एक अधिकारी को भी गोली से घायल कर दिया.
पुलिस प्रमुख ने कहा कि जब बेनेट केंद्र पर पहुंचा तो उसके पास चाकू भी था. यह केंद्र ग्रीनविले पुलिस विभाग और स्थानीय शेरिफ का दफ्तर है. गैमब्रेल ने कहा कि बेनेट ने अपने सौतेले पिता से झगड़ा होने के बाद उसे मार डाला.