scorecardresearch
 

अमेरिका: तीन की हत्या के बाद सिरफिरे ने खुद को मार ली गोली

अमेरिका में एक बार फिर एक सनकी बंदूकधारी ने कहर बरपाया है. साउथ कैरोलीना में एक बंदूकधारी ने दो सुरक्षाकर्मियों और अपने सौतेले पिता की हत्या करने के बाद खुद को गोली मार ली.

Advertisement
X
USA Shootout
USA Shootout

अमेरिका में एक बार फिर एक सिरफिरे बंदूकधारी ने कहर बरपाया है. साउथ कैरोलीना में एक बंदूकधारी ने दो सुरक्षाकर्मियों और अपने सौतेले पिता की हत्या करने के बाद खुद को गोली मार ली.

Advertisement

ग्रीनविले काउंटी के शेरिफ स्टीव लोफ्टिस ने बताया कि 23 साल के इवान केसी बेनेट ने गुरुवार रात सुरक्षाकर्मियों को गोली मारी लेकिन उस वक्त उसकी पहचान या गिरफ्तारी नहीं हो सकी. ग्रीनविले के अंतरिम पुलिस प्रमुख माइक गैमब्रेल ने बताया कि बेनेट ने सोमवार को अपने सौतेले पिता को मार डाला और फिर ग्रीनविले काउंटी के कानून प्रवर्तन केंद्र की ओर चला गया. वहां उसने खुद को गोली मारने से पहले खिड़कियों पर गोलियां चलाईं और एक अधिकारी को भी गोली से घायल कर दिया.

पुलिस प्रमुख ने कहा कि जब बेनेट केंद्र पर पहुंचा तो उसके पास चाकू भी था. यह केंद्र ग्रीनविले पुलिस विभाग और स्थानीय शेरिफ का दफ्तर है. गैमब्रेल ने कहा कि बेनेट ने अपने सौतेले पिता से झगड़ा होने के बाद उसे मार डाला.

Advertisement
Advertisement