अमेरिका ने पाकिस्तान में मौजूद अपने नागरिकों को सामाजिक रूप से कम से कम सक्रिय रहने और अपनी गतिविधियों को सीमित रखने की सलाह दी है.
अमेरिका की ओर से यह सलाह धर्मगुरु ताहिर उल कादरी की रैली के मद्देनजर आयी है जो सरकार पर चुनाव सुधार के लिये दबाव डाल रहे हैं.
अमेरिकी दूतावास की वेबसाइट पर पोस्ट किये गये एक परामर्श में अमेरिकी नागरिकों को लाहौर और इस्लामाबाद में प्रदर्शन संबंधी चेतावनी दी गयी है.
परामर्श में कहा गया है, ‘हम सभी अमेरिकी नागरिकों को सलाह देते हैं कि वह रैली के रास्तों से दूर रहें, अधिक सक्रिय न रहें और कहीं ज्यादा संख्या में न जुटें.’