scorecardresearch
 

अमेरिका के शिकागो में ताबड़तोड़ फायरिंग,14 लोग बुरी तरह घायल

अमेरिका के शिकागो में मंगलवार शाम ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप मच गया. इस फायरिंग में कम से कम 14 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
शिकागो पुलिस (फोटो-AP)
शिकागो पुलिस (फोटो-AP)

Advertisement

  • ग्रेशम इलाके में फायरिंग
  • पुलिस हिरासत में एक शख्स

अमेरिका के शिकागो में मंगलवार शाम ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप मच गया. एक कार्यक्रम के दौरान हमलावर ने सबपर बंदूक तान दी और अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग में कम से कम 14 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिकागो पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है.

पुलिस ने कहा कि शिकागो के ग्रेशम में मंगलवार शाम एक अंतिम संस्कार के दौरान गोलीबारी में कम से कम 14 लोग घायल हो गए. पश्चिम 79 वीं स्ट्रीट के 1000 ब्लॉक में फायरिंग शाम साढ़े सात बजे से पहले हुई. इस सिलसिले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है, लेकिन अभी हमलावर को लेकर कोई जानकारी नहीं साझा की गई है.

पुलिस के मुताबिक, एक एसयूवी में से किसी ने ब्लॉक पर अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने वाले लोगों पर गोली चला दी. इसके बाद अंतिम संस्कार में हिस्सा ले रहे लोगों ने भी अंधाधुंध फायरिंग की और एसयूवी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कम से कम 14 लोग घायल हैं, जिन्हें पांच अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

शिकागो फायर विभाग के प्रवक्ता लैरी लैंगफोर्ड ने कहा कि अग्निशमन विभाग ने घटनास्थल से कुल 11 लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जबकि अन्य को विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया. कई लोगों की हालत गंभीर थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि हमने कई राउंड गोलियों की आवाज सुनी थी.

स्थानीय निवासी अर्निटा गर्डर ने कहा कि हमने देखा हर जगह सिर्फ लाशें बिछी थीं. लोगों को सभी जगह गोली मारी गई थी, पैर, पेट, पीठ, सभी जगह. हमें लगा कि यह एक युद्ध है. शिकागो पुलिस ने फायरिंग के पीछे के मकसद की तलाश शुरू कर दी है. एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement