अमेरिकी के फ्लोरिडा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के मार-ए-लागो रिसॉर्ट के ऊपर तीन नागरिक विमानों ने कथित तौर पर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया. इसके बाद उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस रक्षा कमान (NORAD) ने F-16 फाइटर जेट्स भेजा. रिपोर्ट के मुताबिक, एफ-16 फाइटर जेट्स ने फ्लेयर्स तैनात किए और तीन नागरिक विमानों को इलाके से बाहर निकाल दिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, हवाई क्षेत्र का उल्लंघन सुबह 11:05 बजे, दोपहर 12:10 बजे और दोपहर 12:50 बजे हुआ. इस बात की सही जानकारी नहीं मिल पाई कि तीनों विमान पाम बीच हवाई क्षेत्र में क्यों उड़े. हाल के दिनों में ऐसी घटनाएं अक्सर होती रही हैं.
कब-कब हुआ उल्लंघन?
Palm Beach Post की रिपोर्ट के मुताबिक, उस महीने ट्रंप की मार-ए-लागो यात्रा के दौरान शहर के ऊपर तीन बार हवाई क्षेत्र का उल्लंघन हुआ. दो उल्लंघन 15 फरवरी को और एक राष्ट्रपति दिवस, 17 फरवरी को हुआ.
यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस में जेलेंस्की पर भड़के ट्रंप, क्या बंद हो जाएगी यूक्रेन को मिलने वाली मदद? देखें Video
वेलिंगटन (अंतर्देशीय समुदाय) के ऊपर हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का जवाब देने के लिए F-16 लड़ाकू विमानों की रिपोर्ट्स थीं. NORAD ने 18 फरवरी को पाम बीच में एक और सिविलियन एयरक्राफ्ट के उड़ान भरने की भी जानकारी दी थी.
Irish Star की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप अपने रिसॉर्ट में उस वक्त पहुंचे, जब एफ-16 विमानों ने विमान को हवाई क्षेत्र से बाहर कर दिया.